चंदावली फ़्लाइओवर संघर्ष समिति ने चंदावली पुल पर मोहना रोड को बंद किए जाने का किया विरोध
आज दिनांक 20/11/2022 को पंचायत वाटिका चंदवाली में चंदावली फ़्लाइओवर संघर्ष समिति ने एक सभा का आयोजन किया जिसमे मोहना रोड पर पड़ने वाले गाँवों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया व NHAI चंदावली पुल पर मोहना रोड को बंद किए जाने का विरोध किया। ज्ञात हो चंदावली फ़्लाइओवर संघर्ष समिति ने दिल्ली – बड़ोदरा एक्सप्रेसवे रोड को बनाने वाले सभी अधिकारियों , केन्द्र व हरियाणा सरकार के सभी जन प्रतिनिधियों को इस रोड को बंद ना करने के बारे में कई बार ज्ञापन दिया ।लेकिन जनता की इस भारी समस्या को अनदेखा करते हुए अभी तक न ही सरकार और न ही किसी अधिकारी ने इस समस्या का समाधान किया हैं । अब चंदावली फ़्लाइओवर संघर्ष समिति ने अंत में निर्णय लिया हैं की जब तक मोहना रोड पर नहाई दुआरा पुल नहीं बनाया जायेगा तब तक चंदावली पुल पर समस्त ग्रामवासियों दुआरा दिनांक 27/11/2022 रविवार को प्रातः 9 बजे से अनिश्चितकालीन शान्ति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा । और आवश्यकता पड़ी तो रोड भी जाम किया जायेगा ।जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी सरकार की होगी। जैसा की सभी जानते हैं की ये रोड आज़ादी से काफ़ी पहले का बना हुआ हैं और ये रोड ही एक मात्र रोड है जो सैकड़ो गँवाओं को फ़रीदाबाद ज़िले से जोड़ता हैं । लेकिन हमारे क्षेत्र की जनता को अनदेखा कर के भेद भाव किया जा रहा क्यूँकि अभी तक सभी रास्तो पर पुल बनाकर सरकार ने सभी क्षेत्र के लोगो को रास्ता दिया हैं।केवल एक मात्र मोहना रोड को बन्द किया गया है। सभा के अंत में चंदावली फ़्लाइओवर संघर्ष समिति ने जिले के सभी लोगो से अपील की हैं के वे इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर इस रास्ते को खुलवाने में अपना पुण्य सहयोग करे । इस मौके पर हेमन्त शर्मा,मूलचंद यादव, बलजीत कादियान, कुलदीप यादव, राजकुमार गोगा,ईश्वर लांबा, ब्रह्म यादव ,कमल फौजदार,अजीत फोजी, बाबा रत्न,डब्बू चहल,संजू चहल,राजेश यादव,रिंकू सैनी, मोनू पंडित,बिट्टू यादव, अजीत यादव,राजेश गौतम,गिर्राज नंबरदार,दीपचंद ,संजय सैनी, फत्ते खान,दीपक लांबा, कमरपाल सैनी,हेमसिंह सैनी, पुष्कर दयाल राजेश गौतम इत्यादि मौजूद रहे।।।।