चन्दर भाटिया के पैदल मार्च में उमड़ा जनसैलाब दैखकर विपक्षी उम्मीदवारों के होश उड़े
एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने आज डबुआ कालोनी 33 फुट रोड़ से पैदल मार्च निकाला जिसे देखकर विपक्षी उम्मदीवारों के होश उड़ गए। चन्दर भाटिया जिस गली,मौहल्ले से निकले उनके साथ लोगों की हजूम जुड़ता गया। इससे पूर्व 33 फुट रोड़ पहुंचने पर लोगों ने चन्दर भाटिया का फूलों की वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया। कई कई जगह चन्दर भाटिया को लोगों ने पगड़ी पहनाई,दुकानदारों ने फूलों के हार पहनाए तथा कुछ लोगों ने तो चन्दर भाटिया का चुनाव चिन्ह कुकर उन्हें भेंट किया। इस मौके पर चन्दर भाटिया ने कहा की एनआईटी क्षेत्र की जनता से उनका दिली लगाव है क्योकि यहां के जनता ने हमेशा उनके पिता पूर्व विधायक स्व.कुन्दन लाल भाटिया व उन्हें सिर आंखों पर बिठाया है। चन्दर भाटिया ने कहा कि आगामी 21 अक्टूबर का दिन आपके लिए बहुत एहमियत रखता है क्योकि इस दिन आपने स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाले लोगों को आपने ईवीएम के एक एक वोट की बदौलत कुर्सी से हटाना है। उन्होनें कहा कि चन्दर भाटिया नेता नहीं ब्लकि एनआईटी क्षेत्र की जनता का सच्चा हमदर्द है जिसने हमेशा आपके हक के लिए सर्घष किया है। पैदल मार्च के समापन पर चन्दर भाटिया ने कहा कि इस पैदल मार्च के सफल आयोजन का सारा श्रेय कमली भड़ाना और उनकी टीम को जाता है।