छलावों और कोरे वायदों का बेजोड़ संगम है मनोहर लाल का बजट : मनोज अग्रवाल
फरीदाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट को पूरी तरह से जनविरोधी करार देते हुए बल्लबगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह बजट छलावों और कोरे वायदों का मेल है, जिसमें गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य के गठन के बाद का आज भाजपा-जजपा की सरकार ने सबसे खराब बजट पेश करने का काम किया है क्योंकि हरियाणा एक कृषि प्रधान प्रदेश है और उसी प्रदेश की किसान विरोधी सरकार ने इस बजट के माध्यम से अन्नदाताओं की घोर अनदेखी की है। यहां जारी प्रेस बयान में मनोज अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ हरियाणा बेरोजगारी में सबसे अव्वल स्थान पर है लेकिन इसके बावजूद बजट में युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए इस दिशाहीन सरकार ने कोई ठोस योजना नहीं बनाई। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रदेश में बंद हुए छोटे उद्योगों को पुन: शुरू करने के लिए भी सरकार ने कोई प्रावधान नहीं दिया है, यह इस सरकार कथनी और करनी के फर्क को दर्शाता है। इस बजट से आज समाज का हर वर्ग हताश है और निराश है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान भाजपा पार्टी की सहयोगी जजपा पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार बनने पर 5100 रूपए प्रतिमाह बुढ़ापा पेंशन करने का वायदा किया था लेकिन आज सरकार ने बजट में बुढ़ापा पेंशन में मात्र 250 रूपए की वृद्धि करके उसे 2250 से 2500 रूपए किया है, जो कि बुजुर्गाे के साथ सरासर धोखा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि बजट में किसान, मजदूर, पिछड़े, दलित व आम आदमी के हकों की अनदेखी की गई है और कांग्रेस पार्टी इस बजट का पूरी तरह से दिशाहीन बजट करार देती है।