जनता का आक्रोश और आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के ताबूत की आखिरी कील साबित होंगे। मनोज अग्रवाल
फ्लाप शो साबित हुआ खट्टर का रोड शो : मनोज अग्रवाल
Citymirrors.in-फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोड शो किया। जो हर तरह से फ्लाप शो साबित हुआ। भाड़े की भीड़ लाने के बावजूद खाली पड़ी टूटी सड़कों ने किया मुख्यमंत्री जी का अभिनन्दन। नाममात्र की भीड़ रही जिनकी संख्या बड़ी मुश्किल से दहाई का आंकड़ा पार कर पाई। जबकि इस शो मे फरीदाबाद बीजेपी के कई दिग्गज सड़कों पर उतरे। केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक मूलचंद शर्मा, चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, नैनपाल रावत, सुखबीर मलेरना आदि नेता इस कवायद मे लगे थे।सत्ताबल, बाहुबल और धनबल का भरपूर दुरुपयोग करने के बावजूद मुख्यमंत्री जी का यह फ्लॉप शो प्रमाणित करता है की जनता आज भाजपा सरकार की सच्चाई जान चुकी है और आगामी चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ होने तय है। यह कहना है वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज कुमार अग्रवाल का। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा विधायक ने गंगाजल और फरीदाबाद की पवित्र भूमि का अनादर किया है, फरीदाबाद की भूमि महर्षि परासर की तपोभूमि है उसको पवित्र करने की जरूरत नही है। भाजपा नेताओं को अपने कुकर्मों पर गंगाजल डालने की जरूरत है ताकि उनके पाप धुल सकें। बताते चलें कि भाजपा विधायक ने बल्लभगढ़ को मुख्यमंत्री के आगमन पर गंगाजल से धोने की बात कही थी जो की बल्लभगढ़ के लोगों को अखर गयी, जिससे मीडिया मे भाजपा की खूब छिछालेदार हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि अपने को दलितों का हितैषी बताने वाली बीजेपी के मुख्यमंत्री अम्बेडकर चौक से गाडी मे बैठकर निकल गये उन्होंने बाबा साहब अम्बेडकर को प्रणाम करना भी उचित नही समझा। यही स्थिती महाराज अग्रसेन चौक पर रही जिससे अग्रवाल समाज में भारी रोष है और वो आने वाली 12 मई को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा की खट्टर सरकार का अंतिम समय आ गया है और इसके लक्षण दिखने लग गये हैं। शहर मे घुसते ही स्वागत द्वार गिर जाना इसी बात का संकेत है। पूरा सरकारी अमला और पार्टी संगठन को झोक देंने के बाद भी मुख्यमंत्री भीड को तरस गये। इसमे सबसे ज्यादा किरकरी विधायक जी की हुई जिनके लिये तह रोड शो नाक का सवाल बना था। मनोज अग्रवाल ने कहा की मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूँ की यह लोकतंत्र है और यहां जनता ही जनार्दन होती है आपने बीते 5 वर्षों में जनता के अधिकारों का जो दमन किया है उसका प्रतिशोध आज जनता लेने को आतुर है, सत्ता सेवा का माध्यम है राजशाही का नहीं।