जनता की परेशानी देखकर फिसल गई जुबान, भड़ाना ने कहा सीमा त्रिखा को तो मैं बहन मानता हूँ ।
Citymirrors-News-आम आदमी पार्टी के बड़खल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने बीते रविवार को दो नंबर की एक दलित पंचायत को सम्बोधित किया था जहाँ घर टूटने की डर से हजारों लोग एकत्रित थे। इस सम्बोधन में भड़ाना की जुबान फिसल गई थी जिसे लेकर भाजपा ने उनका पुतला जलाने का एलान किया है। इस पर सफाई देते हुए आप नेता ने कहा कि उस दिन त्यौहार था और गरीब लोग सड़कों पर थे जहां भारी संख्या में महिलायें थीं उनका दर्द देखकर कोई शब्द मुझसे गलत निकल गया। मैं स्थानीय विधायिका सीमा त्रिखा को अपनी बहन मानता हूँ अगर उन्हें कोई ठेस पहुँची हो तो मैं उनसे क्षमा मांगता हूँ। रही बात पुतला फूंकने की तो यें सब मेरे खिलाफ साजिश रचते हुऐं इसे राजनीति मुद्दा बनाया जा रहा है। मेरे मन में विधायिका के लिये बाद मान सम्मान है। जो हुआ वो भूल-चूक से हुआ। इसे राजनीति मुद्दा न बनाये । में तो जनता की समस्या देखकर परेशान हो गया ।और जनता की आवाज़ उठाते हुए यें शब्द निकल गए। मेरी अपनी विधानसभा सभा की जनता से और फरीदाबाद की जनता से निवेदन है कि मेरी भावनाओ को समझे । यें गलती किसी से भी हो सकती है।