जब ग्रहमंत्री विज ने अपने कार्यालय में रामविलास शर्मा को बैठाया अपनी कुर्सी पर ,तो फिर क्या हुआ।
Citymirrors-news-हरियाणा भजपा के दिग्गज व वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री राम बिलास शर्मा भजपा मनोहर सरकार पार्ट 2 में पहली बार हरियाणा सचिवालय आए। सचिवालय में आठवी मंजिल पर रूम नम्बर 32 में वह गृह, स्वास्थ्य, निकाय मंत्री अनिल विज को मिलने पहुंचे थे। विज ने अपनी कुर्सी छोड़ राम बिलास शर्मा को मंत्री वाली कुर्सी पर बिठाया।: यह 32 नम्बर कमरा वही कमरा है, जिसमे मनोहरलाल सरकार पार्ट 1 में शिक्षा व पर्यटन मंत्री रहते राम विलास शर्मा खुद बैठते रहे हैं। जैसे ही रामबिलास शर्मा ने रूम में प्रवेश किया। विज खुद खड़े हो उनका स्वागत किया, अभिनन्दन किया व रेस्ट रूम में ले गए, वहां 35-40 मिनट वहां रुके।
अनिल विज ने राम बिलास शर्मा को पूरा मान सम्मान देते हुए उसी कुर्सी पर उसी जगह बिठाया, जहां बतौर मंत्री वह बैठते थे। विज खुद मंत्री वाली कुर्सी पर नहींं बैठे, बल्कि खुद के लिए छोटी कुर्सी साथ लगवाई। और फिर मान सम्मान का सिलसिला खत्म हुआ।