जब बुजुर्ग मां को घर से बेटे ने निकाला, AAP सांसद संजय सिंह ने अपने घर में दी जगह।
Citymirrors-news-आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा संसाद संजय सिंह ने मानवता की ऐसी मिशाल कायम की। जिसने भी सुना वह तारीफ करते हुए नही थक रहा है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी सासंद संजय सिंह की खूब तारीफ हो रही है। आप को बताते चले की एक निर्दय बेटे ने जब अपनी बुजुर्ग मां को घर से निकाल दिया तो संजय सिंह ने अपनी मां मानकर उस बुजुर्ग महिला को घर में जगह दी। अब वहॉ बुजुर्ग महिला संजय सिंह के घर पर उनकी फैमिली की तरह रह रही है। बुजुर्ग महिला लीलावती अपने बेटे के पास मुम्बई गई थी। जहां उसके बेटे की तबियत खराब थी। अब मां का दिल तो माँ का दिल है । कोरोना काल में भी वह बेटे की सेवा में मुंबई गई। और जब बेटा सही हो गया। तो क्रूर बेटे ने माँ को धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह लीलावती देवी की मदद के लिए आगे आए हैं। संजय सिंह ने कहा है कि लीलावती देवी अब उनके घर पर ही रहेंगी। लीलावती सांसद संजय सिंह को खूब आशीर्वाद देती है और पिछले जन्म का बेटा मानती है। जो इस जन्म में अब जाकर उन्हें मिला है। लीलावती कहती है कि मेरे पति की मौत के बाद से ही मेरी समस्याएं शुरू हो गई थीं। मेरे बच्चों को लगता है कि मैं मानसिक रोगी हूं, कोई मुझे अपने साथ नहीं रखना चाहता है।’ और अब ऐसी औलादों के पास जाना भी नही चाहती। संजय सिंह ने बताया कि लीलावती देवी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं और दो हफ्ते तक राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उनका इलाज भी कराया गया। शुरुआत में दिल्ली के ही एक परिवार ने लीलावती देवी को अपने घर में रखा था लेकिन बाद में इस परिवार ने अज्ञात कारणों से अपने कदम पीछे खींच लिए। अब संजय सिंह ने हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा, ‘अब लीलावती देवी हमारे साथ रहेंगी और यही उनका घर होगा।’