जरूरी हिदायतों को मानते हुए खुले रखेंगे स्कूल – चन्द्रसेन शर्मा
सेक्टर 56 राजीव कॉलोनी समयपुर रोड स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें सैकड़ों स्कूल संचालकों ने भागीदारी की। इस अवसर पर प्रधान चन्द्रसेन शर्मा ने स्पष्ट कहा कि जरूरी हिदायतों को मानते हुए स्कूलों को खुला रखा जाएगा।
श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के बचाव हेतु सारी व्यवस्थाएं स्कूल प्रबंधन की ओर से बनाई जा रही हैं। सरकार के सभी नीति नियमावली को माना जा रहा है। फिर भी कोरोना के नाम पर केवल स्कूलों को ही निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन अब हम सभी अहतियात के साथ स्कूलों को जारी रखेंगे और इसके बारे में एक अनुरोध प्रदेश सरकार के सम्मुख रखेंगे।
उन्होंने कहा कि अभिभावक, विद्यार्थीगण, अध्यापकगण व स्कूल संचालक कोई भी पक्ष इस बात के समर्थन में नहीं है कि विद्यालय की कोई भी कक्षा छुट्टी पर रहे। कोरोना के रहते हुए ही हमें जीना और आगे बढऩा होगा। सभी स्कूल संचालकों ने एकमत से प्रधान की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइंस को मानते हुए बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने की बात कही।
इस मौके पर वाई के महेश्वरी, महामंत्री सतीश शर्मा, भरत शर्मा, दयाचन्द, ओमप्रकाश धनखड़, डॉ सतीश फौगाट, नरेश गुप्ता, प्रदीप नागर, आरसी पाल, चौ वीरेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।