स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद आज कोरोना पोजेटिव की संख्या बढ़कर 11 हुई ।
उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 3806 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 1139 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 2667 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 3756 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 2882लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 2541 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 291 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 50 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 9 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा ठीक होने के बाद 41 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है
बता दें कि बुधवार को अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 7 रह गई थी। मगर 4 और लोगों की पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद वीरवार को यह संख्या 11 हो गई है। इन चारों में एक मरीज जोकि बडख़ल गांव की पीर वाली गली से है, उसका ताल्लुक दिल्ली के मरकज से बताया गया है। एक डबुआ कालोनी एयरफोर्स स्टेशन के साथ लगती कालोनी से है। बाकि दो लोग सैक्टर 28 से हैं। सैक्टर 28 में रहने वाले परिवार के मुखिया को पहले ही कोरोना पॉजीटिव बताया जा चुका है। उनसे फैले इंफेक्शन की वजह से ही इनकी पत्नी व बेटे का भी कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है। सीधे तौर पर कहें तो वीरवार को ईएसआई अस्पताल एनआईटी नंबर 3 में कोरोना मरीजों की संख्या 9 हो गई थी। अब तक फरीदाबाद में 50 लोगों के कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनमें से 41 लोग ठीक होकर जा चुके हैं। वीरवार को अस्पताल में नौ मरीजों का ही कोविड-19 के तहत ईलाज जारी है। लेकिन कुछ देर पहले ही स्वास्थ्य विभाग से आई खबर में यह संख्या बढक़र 11 हो गई है। फरीदाबाद में कोरोना कंट्रोल के भरसक प्रयासों के बीच अब यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एनआईटी 1 नंबर बी. ब्लाक निवासी सब्जी आढ़ती गुलशन भाटिया को कोरोना पॉजीटिव होने की रिपोर्ट सामने आने के साथ ही यह आंकड़ा 11 पर पहुंच गया है। वीरवार की शाम को ही तीन नए केस आने के बाद ईएसआई अस्पताल 3 नंबर में कोविड-19 के अंतर्गत मरीजों की संख्या बढक़र अब 11 पर पहुंच गई है। जबकि 41 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 9 बताई गई थी। गुलशन भाटिया डबुआ सब्जी मंडी में आढ़ती (थोक विक्रेता ) है। स्वास्थ्य विभाग ने उनके मुनीम सहित करीब 28 लोगों को भी क्वारंटाईन कर दिया है। इनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। एक मरीज और कंफर्म किया गया है, जोकि बल्लभगढ़ की चावला कालोनी के रहने वाले हैं जिनकी उम्र 75 वर्ष बताई गई है, जबकि कोरोना से ग्रेटर फरीदाबाद की बीपीटीपी कालोनी के पास रहने वाले एक बुुजुर्ग की दो दिन पहले ही मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल फरीदाबाद में कुल 11 मरीज कोरोना की बीमारी से कंफर्म घोषित कर दिए गए हैं। 4 मरीज बुधवार की रात को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजीटिव बताए गए थे। इन चारों में एक मरीज बडख़ल गांव की पीर वाली गली के रहने वाले हैं। उनका ताल्लुक दिल्ली के मरकज से बताया गया है। एक डबुआ कालोनी एयरफोर्स स्टेशन के साथ लगती कालोनी से है। बाकि दो लोग सैक्टर 28 से हैं। सैक्टर 28 में रहने वाले परिवार के मुखिया को पहले ही कोरोना पॉजीटिव बताया जा चुका था। उनसे फैले इंफेक्शन की वजह से ही इनकी पत्नी व बेटे का भी कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है। इनके अलावा पांच कोरोना मरीजों का इनसे पहले का ईलाज चल रहा है। इस समय तक स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कुल 53 मरीजों की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। इनमें से 41 ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं। एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है तथा 11 मरीजों का अस्पताल में ईलाज जारी है।