जिलास्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण हुआ संपन। उभरती प्रतिभाओं ने मारी बाज़ी।
नगर निगम खेल परिसर, एन० आई० टी०, फरीदाबाद में ‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ के तत्वावधान में “19वीं जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया.
“फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ” के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस प्रतियोगिता में फ़रीदाबाद जिले के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के लगभग 100 खिलाडियों ने भाग लिया.
आज समापन समारोह के अवसर पर नगर निगम पार्षद श्री मनोज नासवा मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी श्री कविंदर चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के सदस्य श्री शरद भसीन एवं वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे. उपस्थित सभी अतिथियों ने खिलाडियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया.
इस अवसर किकबॉक्सिंग प्रशिक्षकों में श्री सचिन कुमार, श्री अजय सैनि, लक्ष्मण कुमार, अंजू शर्मा, सचिन गोला, कुलदीप कुमार, पुलकित भारद्वाज, भगीरथ शर्मा एवं योगेंदर कुमार उपस्थित थे.