जिला फरीदाबाद बैडमिंटन संघ की और से आयोजित जिला स्तरीय रैंकिंग टूर्नामेंट का हुआ संपन्न।
Citymirrors-news-जिला फरीदाबाद बैडमिंटन संघ की और से आयोजित जिला स्तरीय रैंकिंग टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हो गया। इस दौरान मानव रचना शिक्षण संस्थान के खेल निदेशक सरकार तलवाड़ मुख्य अतिथि थे। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बैडमिंटन संघ के सचिव संजय सपरा ने खेल निदेशक मानव रचना सरकार तलवाड़ का बुके देकर स्वागत किया। वही आयोजित हुई जिला स्तरीय रैंकिंग टूर्नामेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस मौके पर सरकार तलवाड़ ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। और कहा कि आयोजकों ने इतना अच्छा टूर्नामेंट का आयोजन किया है इसके लिए वह भी बधाई के पात्र है। टूर्नामेंट मैं अंडर-13 आयुवर्ग की एकल प्रतिस्पर्धा में ध्रुव शर्मा ने पार्थ गवरी को हराकर टूर्नामेंट जीता। वहीं अंडर-15 वर्ग में अतिक्ष मालकोटी ने केतन नागर को और मेधावी नागर ने बारुणि परसवाल को निर्णायक मुकाबले में मात दी। युगल मुकाबले में रॉयल टोंगर व संकेत मित्तल ने अर्नव गोयल व रिषित खन्ना को हराया। बालकों के अंडर-13 वर्ग के फाइनल मुकाबले में ईशांत व स्पर्श सूद की जोड़ी ने ध्रुव शर्मा व पार्थ गवरी को मात दी। अंडर-17 वर्ग में केतन नागर ने रॉयल टोंगर को हराया। इस दौरान जिला फरीदाबाद बैडमिंटन संघ के सचिव संजय सपरा, अलका चुघ, संजय नागर, रवि चौहान, रवि शर्मा, रवि चौहान, अनुज नागर, अखिलेश, नीलेश और महेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।