जीवा द्वारा मनाया गया पहला सफल बैगलेस डे

दिनांक 16ध्11ध्22फरीदाबाद सैक्टर२१ बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में नई शिक्षा पद्धति की नीति के अनुसार प्रथम बैग लेस डे मनाया गया।भारत में इन दिनों नई शिक्षा पद्धति को प्रारंभ किया गया है ए जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है ए इसके साथ. साथ छात्रों मे वैश्विक नेतृत्व ए सांस्कृतिक स मृद्धिए स्वस्थ जीवन ए अभिनव कौशल औरसमस्त मानसिक एव शारीरिक क्षमताओं को विकसित करना है।नई शिक्षा नीति में काम करके सीखने पर आधारित दृष्टिकोण को अपनाया गया है।जीवा पब्लिक स्कूल में भी शिक्षण पद्धति प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग एटॉपिक वर्क एवं क्रिया कलाप पर आधारित है यहाँ पर प्रत्येक छात्र की सक्रिय भागीदारी पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है।नई शिक्षा पद्धति के अनुसार विद्यालयों मे पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ. साथ कुछ व्यवहारिक शिक्षा हेतु तय दिनों में बैगलेस रखने का भी व्यवस्था की गई है। इसी आधार पर जीवा पब्लिक स्कूल में भी पहली बार इस विषय पर एकसफलकार्यक्रमकाआयोजनकियागया।
जीवापब्लिक स्कूलमेंभीनर्सरीकक्षासेलेकर बारहवींकक्षातककेछात्रोंनेसक्रिय रूपसेइसअनोखेक्रियाकलाप में भाग लिया।
कक्षानर्सरीसेलेकर दूसरी तक के छात्रफरीदाबादस्थितजीवाग्राम वेलनेससेंटर मेंं गए वहाँ उन्होंने गऊशाला में उनकी देखभाल की व्यवस्था को देखा एवं खेतों में भ्रमण किया।छात्रों नेजैविक खाद बनाने की प्रक्रिया के विषय में भीजाना।वहाँ उन्होंनेहवनभी किया। कक्षातीसरीसेलेकर पाँचवीं तक के छात्रों नेक्रिकेट एकेडमी में भ्रमण किया औरविभिन्नप्रकार की शारीरिक गतिविधियों में भाग लियाएछात्रों नेवहाँ पुरानेपारंपरिक तरीकों से अनेक खेल खेलेए आज के आधुनिक काल में वे अधिकांशपुराने खेल अब विलुप्त हो गए हैं।वहीं कक्षाछठीसेलेकर बारहवीं कक्षा के छात्रों को विद्यालय की ओरसे कर्तव्य पथ एवं नैश्नलवॉर मैमोरियललेजाया गयाए जहाँ पर उन्हें प्रत्येक पक्ष की संपूर्णजानकारीदी गई। इसके साथही उन्हें विषयसेसंबंधित कार्यपत्रिका भीदिए गए। विद्यालयद्वारा आयोजित इस बैगलेसडे पर छात्रों नेजहाँ आनंदप्राप्त कियावहीं ज्ञानभीप्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षाश्रीमती चंद्रलता चौहानए एकेडमिक एंड क्सिलेंसहेडश्रीमतीमुक्तासचदेववप्रधानाचार्याश्रीमतीअपर्णाशर्मानेभीभाग लिया।
कैप्शनरू.1 बैगलेसडे के अवसर पर छात्र स्कूल की ओरसेशैक्षणिक भ्रमण पर जातेहुए। 2ण् नन्हे मुन्नेछात्र गायों को चारा खिलाते हुए। 3ण्छात्रपरंपरागततरीके सेहवन करतेहुए। 4ण् छात्रजैविक खाद बनाने की प्रक्रिया के विषय में जानतेहुए। 5ण् छात्र कर्तव्यपथ पर अध्यापिका के साथप्रसन्न मुद्रा में। 6ण्छात्रनैश्नलवॉर मैमोरियल के विषय में जानतेहुए।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments