जीवा में संस्कार मेले का आयोजन
जीवा में संस्कार मेले का आयोजन
दिनांक 10/11/24 फरीदाबाद सैक्टर 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव के रूप में संस्कार मेले का आयोजन किया गया। जीवा पब्लिक स्कूल परिसर में वार्षिक उत्सव के रूप में संस्कार मेले का आयोजन किया जाता है, मेले में यह दर्शाया जाता है कि यहाँ शिक्षा केवल किताबी शिक्षा पर ही केंद्रित नहीं है, बल्कि यहाँ पर छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ज़ोर दिया जाता है, जिससे छात्रों का चातुर्दिक विकास हो सके। इसके साथ ही विद्यालय में भारतीय परंपरा और संस्कृति के प्रति भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जाता है, जिससे वे समाज के सभ्य व चरित्रवान नागरिक बन सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे हरियाणा राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम जी (मिनीस्टर ऑफ यूथ एम्पावरमेंट एंड एंटरप्रिन्योरशिप एंड स्पोर्ट्स एंड लॉ एंड लेजिसलेचर) ।
भारतीय परंपरा का ध्यान रखते हुए मेले का शुभारंभ परंपरागत ढंग से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, यू०एस० से आए अतिथि श्री ओमवीर सिंह (आई०आई०टी० दिल्ली एवं रिटायर्ड इंजीनियर), श्री कृष्ण सचदेवा (बिट्स पिलानी पास आउट, रिटायर्ड इंजीनियर) एवं श्रीमती जागवती सिंह भी उपस्थित रहीं। इसके साथ-साथ एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव, डायरेक्टर ऑफ सी०इ०ओ० जीवा आयुर्वेद श्री मधुसूदन चौहान, डायरेक्टर्स सुश्री काजल चौहान, सुश्री मीनाक्षी सिंह, एवं सुश्री नीरजा चौहान भी उपस्थित रहीं,‘लिडर ऑफ स्ट्रैटेजिक प्रोजेक्ट एट जीवा लर्निंग सिस्टम’ श्री जयवीर सिंह एवं प्रमुख संयोजिका श्रीमती मिनी जोसेफ भी मौके पर उपस्थित रहे। इसके उपरांत स्कूल प्रांगण में एक-एक करके अनेक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया, सर्वप्रथम गणेश वंदना प्रस्तुत की गई तथा स्कूल एवं छात्रों के पूरे वर्ष की उपलब्धियों को स्कूल रिपोर्ट के माध्यम से बताया गया। बच्चों ने बेहद अनोखे अंदाज में लोकनृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जीवा स्कूल के सिद्धांतों को दर्शाया एवं समाज में जागरूकता उत्पन्न करने का भी प्रयास किया। रोबोटिक्स डांस में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चेंज मेकर्स बच्चों को भी अवार्ड दिया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों का ऑकेस्ट्रा प्रोग्राम भी शामिल रहा, जिनके धुनों को सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
आज के कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण संपूर्ण रामायण की प्रस्तुति रही, जिसको बच्चों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से बहुत ही अद्भुत एवं सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।
मेले में इस बार एक विशेष थीम का चयन किया गया जिसे ‘क्राफटिंग फ्यूचर विद एनशिंएट विज़डम’ का नाम दिया गया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष रूप से अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। प्रत्येक खेल में विद्यालय के सिद्धांतों की झलक दिखाई दी। इन सिद्धांतों में डी०के०एन० , एस०ओ,०ई० इत्यादि का समावेश किया गया। अभिभावकों एवं बच्चों के लिए भी अनेक प्रकार के मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने खूब आनंद प्राप्त किया जिनमें फिशिंग द संस्कार, होल्डिंग कप्स, कलेक्ट द ग्लासेस इन वन मिनट, ज़िगज़ैक कैच अप, कलीनरी क्योर्स, ग्रिड हॉपर्स,नवरस पिरामिड,वीह्ल गेम्स, मैजेस्टिक बास्केट, एडवेंचर गेम्स, इत्यादि खेलों में बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने खूब आनंद प्राप्त किया। इसके अलावा ए●टी●ल● के अतंर्गत बनाए गए रोबोर्टस एवं प्रोजेक्ट्स मेले के मुख्य आकर्षण रहे। विद्यालयों के छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न कलात्मक वस्तुओं को कला केंद्र के माध्यम से दर्शाया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में डांडिया नृत्य का भी आयोजन किया गया, डांडिया नृत्य में बच्चों के साथ साथ अभिभावकों ने भी खूब आनंद लिया।
ग्रेटर फरीदाबाद वुमन क्लब की अध्यक्षा सुश्री रजनी वर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि श्री गौरव गौतम जी (मिनीस्टर ऑफ यूथ एम्पावरमेंट एंड एंटरप्रिन्योरशिप एंड स्पोर्ट्स एंड लॉ एंड लेजिसलेचर) ने कहा कि जीवा पब्लिक स्कूल में भारतीय संस्कृति की झलक हर जगह मौजूद हैं। जीवा स्कूल की शिक्षा पद्धति वास्तव में ही अद्भुत है, यहां चरित्र निर्माण पर कार्य किया जाता है। भविष्य में इस स्कूल के छात्र विश्व में
अलग पहचान बनायेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने कहा कि कितनी भी हम उन्नति कर ले संस्कार के बिना यह निरर्थक हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को निरंतर सीखने का प्रयास करना चाहिए। विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड ऐक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव एवं प्रमुख संयोजिका श्रीमती मिनी जोसेफ ने भी सभी छात्रों की प्रस्तुति की प्रसंशा की एवं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।