जीवा स्कूल के छात्रों ने बास्केटबॉल में किया शानदार प्रदर्शन।
जीवा स्कूल के छात्रों ने बास्केटबॉल में किया शानदार प्रदर्शन
दिनांक 19/10/22 फरीदाबाद 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने यह सिद्ध कर दिया कि स्कूल के छात्र हर क्षेत्र में अव्वल हैं और हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने में भी सक्षम है।इसका मुख्य कारण है जीवा स्कूल में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यहाँ पर छात्रों की दक्षता को विकसित किया जाता है, यही कारण है कि यहाँ के छात्र प्रत्येक क्षेत्र में अपना वर्चस्व रखते हैं, इसी श्रृंखला में फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित 47वे सबजूनियर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तक्षशिला मॉडल स्कूल सैक्टर 3 में हुआ। इस स्पर्धा में ज़िले के अनेक विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया,जीवा के लिए यह गर्व का विषय है कि इस कड़ी स्पर्धा में भी जीवा स्कूल के छात्रों ने धैर्य के साथ अपना शानदार प्रर्दशन और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र पिछले कई महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे थे,जिसका फल उन्हें अब प्राप्त हुआ है। इन छात्रों के नाम इस प्रकार से है:- सातवीं कक्षा के इश्मीत, आठवीं से अमित यादव, गौरव,अगम,सिद्धार्थ नौवीं से कुणाल, सचिन, युवराज, मंयक, स्पर्श, वेदांश,इशांत। इन सभी छात्रों ने बहुत ही धैर्य एवं आपसी तालमेल के साथ अपना प्रदर्शन किया, बास्केटबॉल में आपसी तालमेल का होना जरूरी होता है,विद्यालय में सिखाए जाने वाले सिद्धांत जैसे दिनचर्या के नियम, स्वाध्याय के कारण इन सभी छात्रों ने आपस में बहुत अच्छा तालमेल बिठाए रखा।
विद्यालय के अध्यक्ष,श्री ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने सभी विजेता छात्रों एवं विद्यालय के हेड शारीरिक प्रशिक्षक श्री जितेंद्र नागर की प्रशंसा की। इसके साथ ही विद्यालय की एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव व प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा शर्मा ने भी सभी विजेता छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।