जुनेजा ब्राइट स्टील के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय जुनेजा ने दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल मैं प्लाज्मा डोनेट कर कोविड-19 के पेशेंट की बचाई जान ।
जीना तो है उसी का जिसने ये राज़ जाना है काम आदमी का औरों के काम आना। यह लाइन को सत्यार्थ कर दिखाया है। उद्योगपति, समाजसेवी और कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े जुनेजा ब्राइट स्टील के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय जुनेजा ने दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल मैं जाकर कोविड-19 के पेशेंट की जान बचाने के लिए प्लाज़्मा डोनेट किया। जिससे मरीज की जान बच सकी। अजय जुनेजा जी ने ऐसा कर एक मिसाल कायम की है। क्यो की प्लाज़्मा डोनेट करने की प्रक्रिया मैं काफी समय लगता है। और दिल्ली जाने का नाम सुनते ही फरीदाबाद के कई लोग न नुकर करने लगते है। और पूरा दिन समय लगने की बात सोच कर जाने से मना कर देते है। लेकिन जिस तरह से उद्योगपति अजय जुनेजा ने दिल्ली जाकर न केवल मरीज की जान बचाई है। बल्कि लोगों को प्रेरणा भी दी है। अजय जुनेजा ने कहा है कि फरीदाबाद में अभी प्लाज़्मा डोनर करने वालों की काफी कमी है लोगों को इसके लिय जागरूक होना पड़ेगा। अजय जुनेजा जी ने कहां की करोना से सही हुए लोगों को प्लाज्मा दान करने और कोरोना वायरस से लड़ने वाले मानवों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। प्लाज्मा दान करने के बाद आपके जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । कोरोना मरीज ठीक होने के बाद बिना किसी चिंता के प्लाज्मा दान कर सकते हैं।और सबसे बड़ी बात यह है। कि आप किसी की जान बचा सकें । इससे बड़ी और क्या सेव हो सकती है।