जुनेजा ब्राइट स्टील के मालिक एवं फरीदाबाद एम ए एफ के अध्यक्ष अजय जुनेजा के बड़े भाई सरदार गुरनाम सिंह जुनेजा का निधन।
CITYMIRRoRS-NEWS- जुनेजा ब्राइट स्टील के मालिक एवं फरीदाबाद एम ए एफ के अध्यक्ष अजय जुनेजा के बड़े भाई सरदार गुरनाम सिंह जुनेजा का मंगलवार की शाम को आकस्मिक निधन हो गया। गुरनाम सिंह जुनेजा के अचानक गुजर जाने से उधोग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उधोग जगत के लोगों और सामाजिक संस्थाओं ने इसे फरीदाबाद के लिये बहुत बड़ी हानि बताया है। और शोक संवेदनाये प्रकट की है। सेक्टर-15 की कोठी नंबर 540 स्थित उनके निवास पर शोकाकुल परिजन ,मित्रजन और शहर के मौजिज लोगों के आना के सिलसिला शुरू हो गया है। गुरनाम सिंह जुनेजा का अंतिम संस्कार बाई पास रोड पर सेक्टर 8 के शमशान घाट पर बुधवार 27 जून की सुबह 11 बजे किया जाएगा।