जुम्लेबाज भाजपाईयों की सरकार को चलता करने के लिए जुट जाएं लोग: रघुबीर तेवतिया
जनौली में रघुबीर तेवतिया के पक्ष लोगों ने भरी हुंकार
पृथला के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रघुबीर सिंह तेवतिया को आज उस समय बडी कामयाबी मिली जब उनके पैत्रिक गांव जनौली में हजारों-हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने एक बडी जनसभा का आयोजन कर एक स्वर से अपने खुले समर्थन का ऐलान कर दिया। इस अवसर पर उन्हें पलवल-मोहना रोड स्थित नयागांव चौक से उन्हें सभा मोटरसाईकिलों के विशाल काफिले के साथ सभास्थल तक लाया गया जहां गांव की 36 बिरादरी की ओर से गुलाबी पगडी बांधकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
अपने पैत्रिक गांव जनौली में लोगों से मिले अपार स्नेह से गदगद पृथला के पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव की शुरूआत में ही लोगों ने एकजुट होकर जो अपने समर्थन का आश्वासन दिया है वह उसके आजीवन ऋणी रहेंगे। उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त किया कि जो विश्वास उनके ऊपर जताया है वह उसपर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि 2009 में पृथला क्षेत्र से विधायक रहते हुए उन्होंने पृथला विधानसभा क्षेत्र को विकास व रोजगार से मजबूत बनाने का कार्य किया था लेकिन भाजपा ने लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाकर केवल जुम्लेबाजी ही परोसी है। पांच साल के भाजपा राज में हर वर्ग दुखी व परेशान रहा है। प्रदेश के हालात इतने खराब हैं कि जहां भ्रष्टाचार चरम पर पहुंंंचा है वहीं दिन रोज अपराध बढ़ रहे हैं। महिला सुरक्षा की बात करने वाली भाजपा महिला की सुरक्षा करने में भी पूर्णरूप से फेल साबित हुई है। महिलाओं पर घिनौन अपरोधों में हरियाणा को महिला अपराधों में नंबर वन बना दिया है। युवा वर्ग बेराजेगारी की दलदल में फंसता जा रहा है। वहीं बढ़ती मंहगाई ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब सही समय आ गया है कि ऐसे जुम्लेबाजों को चलता किया जा सके। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस की होगी क्योंकि प्रदेश के लोग फिर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह के शाासनकाल को यांद कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क कर भाजपाईयों को प्रदेश की सत्ता से चलता करने के लिए जुट जाएं।