टर्की में होने वाली “विश्व सीनियर किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप” में भारतीय दल का नेतृत्व “वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन”के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल करेंगे।
टर्की में आयोजित होने वाली “विश्व सीनियर किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप” में 10 सदस्यीय भारतीय दल भाग लेगा.
Citymirrors-news-‘वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग आर्गेनाइजेशनस’ के तत्वाधान में आयोजित होने वाली ‘वर्ल्ड सीनियर किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली ’10 सदस्यीय भारतीय किकबॉक्सिंग टीम’ में देश के विभिन्न राज्यों के 07 खिलाडी एवं 3 अधिकारी शामिल किए गए हैं, जिसमें प्रमुख रूप से विभिन्न राज्यों के निम्न खिलाडी हैं:
1. छत्तीसगढ़ से सुश्री ममता प्रजापति, पॉइंट फाइट, -50 कि. ग्रा. वजन वर्ग;
2. उत्तराखंड से श्री हरेंद्र मेहता, किक लाइट, -63 कि. ग्रा. वजन वर्ग;
3. पंजाब से श्री अर्शदीप मारवाह, किक लाइट, -89 कि. ग्रा. वजन वर्ग;
4. गुजरात से श्री सिद्धार्थ भलेघरे, पॉइंट फाइट, -84 कि. ग्रा. वजन वर्ग;
5. तेलंगाना से एस. वेंकटरामन्ना रेड्डी, फुल कांटेक्ट, -67 कि. ग्रा. वजन वर्ग;
6. हरियाणा से श्री कुलदीप कुमार, फुल कांटेक्ट, +71 कि. ग्रा. वजन वर्ग;
7. आंध्र प्रदेश से साई शिवा प्रशांत पसुमरथी, फूल कांटेक्ट, -60 कि. ग्रा. वजन वर्ग;
दो वर्ष में एक बार आयोजित होने वाली इस ‘वाको सीनियर वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप’ में इस बार दक्षिण पूर्वी यूरोपीय देश टर्की के शहर अंताल्या में आगामी 23 से 30 नवंबर तक आयोजित हो रही है जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करने हेतु देश के विभिन्न राज्यों से कुल 07 खिलाडियों का चयन किया गया है. भारतीय दल का नेतृत्व “वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन” के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल करेंगे जबकि टीम कोच छत्तीसगढ़ के श्री तारकेश मिश्रा को नियुक्त किया गया है एवं टीम के साथ बतौर टीम मैनेजर कर्नाटक से श्रीमती पूजा हर्षा को नियुक्त किया गया है. गत दिनों रोहतक में आयोजित ‘वाको इंडिया सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप’ के दौरान ही भारतीय टीम का चयन किया गया था.
भारतीय दल के लिए मैसूर (कर्नाटक) में सप्ताह व्यापी विशेष प्रशिक्षण शिविर:
इस 10 सदस्यीय भारतीय किकबॉक्सिंग दल को विशेष रूप से प्रशिक्षित करने हेतु “वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन” द्वारा दिनांक 11 से 17 अक्टूबर तक मैसूर, कर्नाटक में एक सप्ताह व्यापी विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका सञ्चालन करने हेतु विशेष रूप से इटली के किकबॉक्सिंग कोच मानुएल नॉरडीओ को भारत आमंत्रित किया गया था.
टीम कोच एवं ‘वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ’ के महासचिव श्री तारकेश मिश्रा ने बताया की 10 सदस्यीय भारतीय टीम 22 नवंबर को दिल्ली से टर्की के लिए रवाना होगी और पूरी उम्मीद है की बेहतर प्रदर्शन कर वापस लौटेगी.
क्या है किकबॉक्सिंग:
किकबॉक्सिंग मार्शल आर्ट की एक आधुनिक हाइब्रिड शैली है जिसे पूर्व में फुल कांटेक्ट कराटे के नाम से जाना जाता था. कराटे की तकनीकों के साथ – साथ पश्चिमी मुक्केबाजी के आधार पर द्वितीय विश्व युद्ध के उपरांत विकसित हुई यह आधुनिक युद्धक कला आज एक विश्व व्यापी खेल का रूप ले चूका है. मार्शल आर्ट की इस आधुनिक शैली के विस्तार एवं नियंत्रण हेतु वर्ष 1977 में “वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइज़ेशन (वाको)” की स्थापना हुई जिसका मुख्यालय इटली में स्थित है. वाको द्वारा इस युद्धक कला के खेल प्रारूप को कुशलता पूर्वक विकसित किया गया जिसे युवाओं ने काफी तेजी से अपनाया और परिणाम स्वरुप आज विश्व के पाँचों महाद्वीपों के लगभग सभी देशों में वाको की राष्ट्रीय इकाइयां कार्यरत है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए 30 नवंबर 2018 को टोक्यो, जापान में आयोजित ‘इंटरनेशनल ओलम्पिक कमिटी’ की एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग के दौरान वाको किकबॉक्सिंग खेल को मान्यता प्रदान कर दी गई जबकि ‘इंटरनेशनल वर्ल्ड गेम्स एसोसिएशन (आई.डब्लू.जी.ए.)’, ‘ओलम्पिक कौंसिल ऑफ़ एशिया (ओ.सी.ए)’, ‘वर्ल्ड एंटी- डोपिंग एजेंसी (वाडा)’, इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन (फिसु)’, तथा ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ़ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (जी.ए.आई.एस.एफ.) जैसी अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थाओं से किकबॉक्सिंग को पूर्व से ही मान्यता प्राप्त है.