ट्रम्प बोले आर्टिकल-370 और CAA भारत का अंदरुनी मामला । उपद्रवियों के मंसूबेे पर फिरा पानी।
Citymirrors-news-मंगलवार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मीडिया से बातचीत में साफ तौर पर कहा कि हमारे बीच CAA को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, आर्टिकल-370 और CAA भारत का अंदरूनी मामला है। ट्रंप ने कहा भारत एक धार्मिक देश है। और यहां सभी धर्मों के लोग बड़े प्यार से रहते है। लेकिन जिस हिसाब से तीन दिनों से दिल्ली में आगजनी और उपद्रव हो रहा था। कही न कही यह माना जा रहा था। कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आर्टिकल-370 और CAA पर अपना कुछ बयान दे सकते है। देश विरोधी ताकते जो आर्टिकल-370 और CAA का साफतौर पर जिस तरह से कुछ समझने को तैयार नहीं है। उपद्रव करने वालों ने पहले से ही प्लानिंग कर रखी थी कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आएगें तो उनका ध्यान केंद्रित करने और देश को बदनाम करने के मकसद आगजनी कर देश-विदेशों को ध्यान इस और केंद्रित कर देगें। लेकिन ट्रंप ने यह कहकर की ये भारत का अंदरुनी मामला है। उपद्रव करने वालों के प्लानिंग पर पानी फेर दिया। मंगलवार तक करीब -10 लोगों की मौत हो चुकी है।जिसमें एक पुलिसकर्म भी है। वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। दिल्ली पुलिस ने चार जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को भी जमकर हिंसा हुई. उपद्रवियों ने न सिर्फ दुकानों में आग लगाई बल्कि भजनपुरा इलाके में मारुति सुजुकी के शोरूम में भी तोड़फोड़ की.