ठगों ने क्रेडिट कार्ड बनाया और 1.12 लाख की शॉपिग की
Citymirrors.in- ठगों ने संजय कॉलोनी सेक्टर-23 निवासी एक शख्स के फोटो व आधार कार्ड का गलत प्रयोग कर क्रेडिट कार्ड बनवा लिया। इस क्रेडिट कार्ड से 1.12 लाख रुपये की शॉपिग कर डाली। अब बैंक की रिकवरी शाखा के कर्मचारी सेक्टर-23 निवासी उस शख्स के पीछे पड़े हैं, जिसके आधार कार्ड से क्रेडिट कार्ड बनवाया। उसने परेशान होकर पुलिस आयुक्त को शिकायत दी है। मुजेसर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि 21 जुलाई 2018 को उनके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फोन आया था। उनसे कहा किया कि बिना ज्यादा कागजात दिए कार्ड बन जाएगा। उन्होंने हां भर ली। अगले दिन एक युवक मोटरसाइकिल पर उनके पास आया। वह फॉर्म पर उनके हस्ताक्षर, फोटो व आधार कार्ड लेकर चला गया। उनसे कहा कि एक सप्ताह में उनका क्रेडिट कार्ड बनकर आ जाएगा। तीन-चार दिन बाद उन्हें बताया गया कि उनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है। इसके पांच महीने बाद उनके पास बैंक के कर्मचारी पहुंचे और बताया कि उनके ऊपर क्रेडिट कार्ड के 1.27 लाख रुपये बकाया है। उन्होंने बताया कि उनका तो कोई क्रेडिट कार्ड ही नहीं है। बाद में उन्हें समझ आया कि उनके कागजों का गलत प्रयोग कर क्रेडिट कार्ड बनवाया गया है। बैंक कर्मी राकेश पर रुपये भुगतान के लिए दबाव डाल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।