डीएलएफ इंडस्ट्रीज असोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा को पी एम ओ ऑफिस से
मिला बधाई पत्र।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज असोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी को देश और उद्योग के क्षेत्र में हो रहे चहुंमुखी विकास कार्यों को लेकर वहीं नववर्ष की बधाई देते हुए एक पत्र लिखा था। जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पी एम ओ) ऑफिस से एक पत्र उन्हें प्राप्त हुआ है। जिसमें डीएलएफ इंडस्ट्रीज असोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा और उनकी पूरी टीम का का धन्यवाद किया गया। और 2019 उनके और फरीदाबाद के लिए
खुशिया लेकर आए और नई उमंग नई उम्मीदों से भरा हो । इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएलएफ इंडस्ट्रीज असोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने बताया है। कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पी एम ओ)
ऑफिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई संदेश भरा एक पत्र भेजा था। जिसमें उनके द्वारा “मेक इन इंडिया” पर उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए लिखा था कि निवेश कोसुविधाजनक बनाना, नवप्रयोग को बढ़ावा देना, कौशल विकास में वृद्धि करना,बौद्धिक संपदा को सुरक्षा देना तथा सर्वोत्तम श्रेणी का मैन्युफैक्चरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्मित करना। आधुनिक और सहायताकारीइन्फ्रास्ट्रक्चर,मेक इन इंडिया निवेश के दरवाजे खोलना जैसे अनेक ऐसे सराहनीय कार्य है जो कि उद्योगों को नई ऊचाई तक ले जाने के लिए बहुत ही
जरुरी था। जिस पर सही मायने में पूरी तरह काम हो रहा है। प्रधान जेपीमल्होत्रा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी जी ने पत्र में लिखा है कि हम मेक इन इंडिया और 2022 तक न्यू इंडिया के सपने को अवश्य साकार कर पाएंगें। इसके लिए 130 करोड़ देशवासियों के सहयोग से हम तेज गति से आगे बढ़ रहे है। प्रधान जेपी मल्होत्रा ने बताया कि उन्होंने पत्र तो भेज दिया था। लेकिन यह बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी। कि 10 दिन के बाद ही उनके पास प्रधानमंत्री कार्यालय (पी एम ओ) ऑफिस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बधाई संदेश पत्र आ जाएगा। प्रधान जेपी मल्होत्रा ने कहा है कि डीएलएफ से जुड़े सभी सदस्यों के सहयोग और प्यार का ही असर है कि उन्हें
यह सुनहरा मौका प्राप्त हुआ।