डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन नेशनल सेफ्टी वीक के तहत एन्हान्स सेफटी एंड हैल्थ परफोरमैंस बाए यूज आफ एडवांस्ड टैक्रोलाजिज विषय पर एक विशेष जागरूकता अभियान का आरंभ कर रही हैं।
एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने यहां यह जानकारी देते बताया कि इस अवसर पर फरीदाबाद जिला उपायुक्त यशपाल मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम का आयोजन होटल के हुड्डा मार्किट सैक्टर ३१ में किया जाएगा।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि नेशनल सेफटी काउंसिल आफ इंडिया ने सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिये विशेष अभियान आरंभ किया है और इसी अभियान के तहत डीएलएफ इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा उक्त आयोजन किया जा रहा है।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि जागरूकता अभियान को गति देने व इससे सभी वर्गों को जोडऩे के लिये विशेष कार्यनीति तैयार की गई है। श्री मल्होत्रा ने जानकारी दी कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सुरक्षा संबंधी अभियान को गति देने के लिये सेफटी बैजिज और सुरक्षा संबंधी पोस्टर इत्यादि को भी लॉन्च करेगी।
एसोसिएशन के महासचिव श्री विजय आर राघवन ने बताया कि इस अभियान में फरीदाबाद के औद्योगिक संगठनों व सभी संस्थानों को आमंत्रित किया गया है और यह डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा सुरक्षा संबंधी जागरूकता का पहला अभियान है। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री के के नांगिया ने जानकारी
दी कि एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा के दिशा निर्देश में पूरी टीम इस विशेष कार्यक्रम की सफलता के लिये कार्यरत है।