डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा सेफ्टी कैपेन की मुहिम चलाकर सुरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाना अपने आप में बड़ी बात है। यशपाल यादव
Citymirrors-news- सुरक्षा किसी भी उद्योग, व्यापार उस संस्थान का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण है जिसे न केवल विकसित किया जाना चाहिए बल्कि एक श्रेष्ठ सुरक्षा ढांचा तैयार किया जाना चाहिए।
फरीदाबाद के जिला उपायुक्त श्री यशपाल ने यहां डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा ‘होटल केे में आयोजित नेशनल सेफटी वीक २०२० के तहत विशेष कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि हम सुरक्षा मानकों को अपनाएं और ऐसे कदम उठाएं जिससे सभी की सुरक्षा प्रणाली बेहतर हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि संस्थान को पूर्ण रूप से सुरक्षित व शून्य दुर्घटना वाला क्षेत्र बनाया जाना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सुरक्षा मानकों का न केवल प्रबंध हों बल्कि उनके प्रति जागरूकता का संचार भी किया जाए।
इससे पूर्व आगन्तुकों का स्वागत करते हुए डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने बताया कि सेफटी कैपेन को लॉन्च करने का उद्देश्य औद्योगिक दुर्घटनाओं को शून्य स्तर पर ले जाना और सुरक्षा संबंधी ऐसा माहौल बनाना है जहां सभी संबंधित वर्गों तथा स्टेक होल्डर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। आपने बताया कि इस संबंध में सेफटी बेजिज तथा अन्य संबंधित सामग्री प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम में जिला उपायुक्त ने दस सेफटी पोस्टर्स को ाी जारी किया। आपने विश्वास व्यक्त किया कि यह सेफटी पोस्टर्स कार्यस्थल पर सुरक्षा को बेहतर बनाने में प्रभावी रहेंगे।
कार्यक्रम में निमिष विश्नोई, सिक्योरिको इलैक्ट्रोनिक्स, सुभाष चंद्र व रेडक्रास के श्री विकास शर्मा ने सुरक्षा संबंधी प्रेजैन्टेशन प्रस्तुत की। टैप डीसी द्वारा सुरक्षा वीडियो प्रस्तुत किया गया।
एसोसिएशन के महासचिव श्री विजय राघवन ने कहा कि सुरक्षा सभी से संबंधित है और इस संबंध में जागरूकता आवश्यक है।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के एडवाईजर श्री एम पी रूंगटा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए जिला प्रशासन की सहभागिता की सराहना करते हुए सुरक्षा संंबंधी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिये श्री मल्होत्रा व उनकी टीम की सराहना की।
नेशनल सेफटी वीक २०२० के इस विशेष कार्यक्रम में सर्वश्री एच के बत्तरा, वीरभान शर्मा, सुभाष चंद्र, विकास कुमार, बी बी कथूरिया, एच एल भुटानी, एम पी रूंगटा, विजय राघवन, एस के बत्तरा, भूपिन्द्र सिंह, चारू स्मिता मल्होत्रा, ऋषि अग्रवाल, सतीश गोंसाई, एम पी कौशिक, पवन कोहली, गौरव मल्होत्रा, विशाल मल्होत्रा, पवन मल्होत्रा, लव मल्होत्रा, अजय भुटानी, श्रीराम अग्रवाल, अरजीत सिंह चावला, संदीप गोयल, एस सी रोहिल्ला, वी के जैन, एस के लूथरा, दीपक पंडोई, जे सी अहलावत, तरूण गुप्ता, अमरजीत सिंह लाबा, सुनील गुप्ता की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।