डीएलएफ एरिया सेक्टर-31 की पनोरमा कंपनी में आग लगी।
हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार को डीएलएफ एरिया सेक्टर-31 में कंपनी पनोरमा कंपनी में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं किसी हताहात होने की सूचना नहीं है। कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी के तीसरे मंजिल पर वेल्डिंग का काम चल रहा था । लेकिन अब यह अफवाह है या सही बात ये जांच का विषय है। मौके पर आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। गारमेंट्स बनाने की इस कंपनी में आग लगने से करीब लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस हादसे में
किसी के जानमाल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।