डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद ने “स्पोर्ट्स मेनिया” का आयोजन किया
खेल खेलना जीवन का पाठ सिखाता है, जैसे टीम वर्क, जवाबदेही, आत्मविश्वास, जिम्मेदारी और आत्म अनुशासन। संस्थान में खेल छात्रों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने में मदद करते हैं। ये छात्रों की शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को बढ़ाते हैं और उन्हें अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करते हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के रोटरेक्ट क्लब ने 20 नवंबर 2021 को प्रोजेक्ट “खेल” के तहत “स्पोर्ट्स मेनिया” का आयोजन किया । छात्रों ने पूरे दिल से वॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लिया ।
1 दिसंबर 2021 को, इस कार्यक्रम के विजेताओं और प्रतिभागियों की सराहना करने के लिए एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर फरीदाबाद की ब्राउन लेबोरेटरी के महाप्रबंधक (एडमिन) श्री आर.पी. हंस ने अपनी सौम्य उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए आशीर्वाद दिया
वॉलीबॉल में कुल 6 टीमों ने भाग लिया और विजेता बीबीए (जी) के उत्तम, उज्जवल भाटी, अंकित, रविन्द्र, अरुण और अंशुल रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीबीए (सीएएम) के तथागत , बीसीए के यश, बीबीए (II) के नमन और बीबीए (जी) के उज्जवल मिश्रा विजेता लड़कों की टीम और बीबीए (द्वितीय) की श्वेता और बीबीए (सीएएम) की दामिनी बालिका बैडमिंटन टीम के विजेता रहे।
डॉ सतीश आहूजा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए रोटरी क्लब के छात्रों और उनके मार्गदर्शक बल डॉ नीलम गुलाटी, सुश्री वंदना जैन, डॉ निधि तुरान, सुश्री नेहा शर्मा और डॉ गीतिका खुराना के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने श्री संजीव और श्री विक्रांत को आयोजन को सफल बनाने में अपना समर्थन देने के लिए धन्यवाद भी दिया ।