डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,फरीदाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन
डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,फरीदाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन
डीएवीआईएम के यूथ रेड क्रॉस और रोटारेक्ट क्लब ऑफ डीएवीआईएम द्वारा रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल,रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद प्रोफेशनल, केयर फॉर थैलासीमिया और फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के सहयोग से रक्तदान के आयोजन की एक बड़ी पहल की गई। शिविर के लिए रोटरी ब्लड बैंक व् बी. के. हॉस्पिटल फरीदाबाद के डॉक्टरों और टेक्निशन्स की एक टीम मौजूद थी। रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक सीमा त्रिखा, रेडक्रॉस सोसायटी के सेक्रेटरी श्री बिजेन्दर सरोत , समाज सेवक श्री आरपी हंस, डॉ पुनीता हसीजा, डॉ सतीश आहूजा डीएवीआईएम की प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. रितु गांधी अरोड़ा, वाइस प्रिंसिपल डॉ. नीलम गुलाटी, सेंटर फॉर एनवायरनमेंट की हेड, आर. आर. अरविंद गुप्ता (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद प्रोफेशनल) के साथ सीए तजिंदर भारद्वाज (संस्थापक-आरएसी डीएवीआईएम), श्री रविंदर डुडेजा महासचिव, श्री हरीश रात्रा अध्यक्ष, श्री जेके भाटिया (फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया) और डीएवीआईएम की आयोजन टीम ने किया। ।
शिविर सुबह 10.00 बजे शुरू हुआ और छात्रों और अन्य दाताओं से भारी प्रतिक्रिया मिली। शिविर में कुल 90+ यूनिट एकत्रित की गई। कुछ दानदाता जो इस बार दान नहीं कर सके, उन्हें अगले शिविर में दान के लिए आश्वासन दिया गया था। आभार के प्रतीक के रूप में प्रत्येक दाता को प्रशंसा प्रमाण पत्र, दान कार्ड, उपहार और जलपान दिया गया। फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के प्रधान हरीश रतरा व् महा सचिव रविंद्र डुडेजा ने छात्र छात्राओं को विस्तार से थैलासीमिया की जानकारी दी। उन्हें बताया गया की सिर्फ उचित जानकारी से ही एक भयानक रोग से बचा जा सकता है। केयर फॉर थेलासीमिया की महासचिव ने विस्तार से उपस्तिथ लोगो को रक्तदान व् थेलासीमिया के बारे में विस्तार से बताया।
डी.ए.वी.आई.एम. के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. सतीश आहूजा और वाइस प्रिंसिपल डॉ. रितु गांधी अरोड़ा ने आयोजन टीम डॉ. नीलम गुलाटी- हेड सेंटर फॉर एनवायरनमेंट और उनकी टीम सुश्री वंदना जैन, डॉ. निधि तुरन, डॉ. गीतिका खुराना, सुश्री नेहा शर्मा, सीए भावना खरबंदाद्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अवसंरचनात्मक समर्थन के लिए डॉ. महेंद्र बिश्नोई और उनकी टीम और मीडिया सपोर्ट के लिए सुश्री रीमा नांगिया और टीम के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए डीएवीआईएम के रोटारेक्टरों और यूथ रेड क्रॉस के छात्र सदस्यों द्वारा की गई कड़ी मेहनत को भी स्वीकार किया।