Citymirrors-news-काठमांडू में संपन्न हुए साउथ एशियन चैंपियनशिप में बल्लभगढ़ की बेटी राधा भाटी ने ताइक्वांडो इवेंट में कांस्य पदक जीता है। जीतकर लौटी राधा का वार्ड 36 के पार्षद दीपक यादव ने बल्लभगढ़ क्षेत्र में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया है । पार्षद दीपक यादव सहित कई खेल प्रेमियों ने राधा भाटी का बुके और फुलों की माला द्वारा स्वागत किया है। इस मौके पर पार्षद दीपक यादव ने कहा कि ये आपके हार्ड वर्क और लगन का नतीजा है कि आप इस मुकाम पर पहुंची है। और आगे भी इसी तरह अपने माता पिता का और देश का नाम रोशन करेगी । उन्होंने कहा कि जिस जुनून और लगन के साथ वह खेल रही हैं वह प्रेरणादायक है। बेटी राधा भाटी की यह सफलता आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा प्रदान करेगी । गौरतलब है कि राधा ने प्रतियोगिता में अंडर-46 भार वर्ग में हिस्सा लिया था। इसके अलावा राधा ने अभी हाल में चीन में संपन्न हुई चाइना ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। राधा की माता उर्मिला भाटी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह अरुणाचल प्रदेश, जयपुर, औरंगाबाद, बैंगलुरू में हुई नेशनल प्रतियोगिता में चार कांस्य पदक जीत चुकी हैं और अगले महीने फुजैरा दुबई में होने वाली ओपन प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है और उसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है। राधा
भाटी ने बताया कि वह अगले वर्ष टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए तैयार कर रही है। यदि बेहतर प्रदर्शन जारी रहा, तो उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनने का भी मौका मिल सकता है। वह अग्रवाल कॉलेज में बीकॉम अंतिम वर्ष की
छात्रा हैं।