ताऊ देवीलाल किसान और कमेरों के दिलों में बसते थे। उमेश भाटी
ओम् एंकलेव के शनि मंदिर के प्रागण में तिगाँव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व जजपा नेता उमेश भाटी ने रेखा चौहान द्वारा आयोजित भारत के भूतपूर्व उप-प्रधानमंत्री, हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा निर्माता, किसानों-कमेरों के मसीहा, युगपुरुष व हमारे आदर्श जननायक चौधरी देवीलाल जी के 107 वें जन्मदिवस पर पोधा रोपण किया ।इस मोके पर उमेश भाटी ने कहा की जननायक देवीलाल करोड़ों लोगों के दिलों में आज भी बसते हे ,वो एकमात्र नेता थे जिन्होंने प्रधानमंत्री का पद त्याग दिया था ।किसानो के मसीहा कहे जाने वाले देवीलाल हमेशा किसानो के दुःख दर्द के साथ उनको होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे ।भाटी ने कहा की युग पुरुष देवीलाल ने उप प्रधानमंत्री के पद की सुशोभित किया लेकिन कभी भी अपनी संस्कृति और अपने किसानो के पहनावे को नही छोड़ा हमेशा ज़मीनी स्तर पर काम किया तथा क़मेरे और किसानो की आवाज़ की कभी दबने नही दिया ।भाटी ने कहा की जजपा पार्टी देवीलाल की नीतियो को जन जन तक पहुँचाने का प्रयास कर रही हे तथा भाई दुष्यंत चोटाला जी उप मुख्य मंत्री हरियाणा सरकार ताऊ की तरह किसानो और कमेरों के दुःख दर्द को दूर करने के लीय दिन रात महनत कर रहे हे।इस मोके पर रेखा चौहान , गगन सिसोदिया , अजित यादव लोकेश भदोरिया , हिमांशु, चेतन ,बेबी कुमारी , मनभारी, ख़ुशी कुमारी ,नेहा, किरण कुमारी ,संजू, चंदा कुमारी , शिला कुमारी , संतोष चौहान, नीलम ,विमलेश गुप्ता , तारा देवी , सविता मंडल , सरस्वती देवी , रेखा पासवान , सुमन प्रजापति आदि मोज़ुद थे,