तिगांव के नेता अजय चौटाला से मिलें.2019 में प्रदेश में,इनेलो का परचम लहरायेंगे: उमेश भाटी
CITYMIRR0RS-NEWS- इण्डियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता भाई अजय ङ्क्षसह चौटाला से तिगांव विधानसभा के वरिष्ठ नेता कुंवर उमेश भाटी, अमर नरवत, प्रदीप चौधरी, ओमदेव नागर, सुबोध चन्द्रबंसी, राहुल पंवार, दीपक शर्मा, सोनू कुमार, ऋतिक कुमार, शितू पांडे सहित अन्य इनेलो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। इस मौके पर भाई अजय सिंह चौटाला ने उपस्थित इनेलो पदाधिकारियों सहित उमेश भाटी को पार्टी की नीतियों केा जन जन तक पहुंचाने और इनेलो व अन्य पार्टियों में किस तरह से भिन्नता है यह बात जनता को बताने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जनता को इस बात का अहसास कराया जाये कि इनेलो ने अपने कार्यकाल में जो सुविधाएं जनता को दी थी आज वह सभी सुविधाएं समाप्त सी कर दी गयी है जिससे जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार की कारगुजारियो से परेशान है और इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता है इसीलिए आप सभी एकजुट होकर मेहनत करें और इनेलो का आगामी 2019 में हरियाणा प्रदेश में परचम लहराये।
इस अवसर पर कुंवर उमेश भाटी ने कहा कि इनेलो के शासन को आज प्रदेश की जनता याद कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस बार पूरा मन बना लिया है कि वह सत्ता इनेलो को सौपेेगी। उमेश भाटी ने कहा कि आज हर वर्ग इस सरकार के कुशासन से दुखी है। आमजन तो आमजन आज वृद्ध, वृद्धाएं, विकलांग व विधवाएं भी पेंशन की बाट जोह रहे है जो पेंशन ताऊ देवीलाल ने अपने शासनकाल में इन लोगों के लिए आरंभ की थी आज वही पेंशन के लिए इन सभी को दर-दर की ठोकरे खानी पड रही है। उन्होंने कहाकि इसी तरह गरीब व्यक्ति का दाल रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ वाली कहावत इस सरकार ने समाप्त कर दी है आज दाल सबसे मंहगी है जो आमजन के बस की बात नही है। इसीलिए इस सरकार से सब छुटकारा पाना चाहते है और विकल्प के रूप में उनको इण्डियन नेशनल लोकदल ही नजर आ रही है। उमेश भाटी ने कहा कि हम विश्वास दिलाते हे कि इस बार इनेलो का परचम हरियाणा में अवश्य ही लहरायेेंगे।इस अवसर पर अमर नरवत, प्रदीप चौधरी, ओमदेव नागर, सुबोध चन्द्रबंसी, राहुल पंवार, दीपक शर्मा, सोनू कुमार, ऋतिक कुमार, शितू पांडे, सहित अन्य इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।