तिगांव विधानसभा में डी प्लान के तहत करवाए जाएंगे काम-उमेश भाटी

तिगांव विधानसभा में डी प्लान के तहत करवाए जाएंगे काम-उमेश भाटी
जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी जी द्वारा तिगांव विधानसभा की विष्णु कालोनी के पार्क में उप मुख्यमत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी द्वारा दिए गए डी प्लान के पैसे से पांच सीमेंटेड बेंच डलवाई गई। सोमवार को मौके पर पहुंचे जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी जी का स्थानीय निवासियों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया ! इस मौके पर लोगों ने उनके समक्ष पार्क को और ज्यादा बेहतर बनाने वही पार्क में लाइट लगवाने का निवेदन किया। लोगो के सामने अपने धन्यवाद सम्बोधन में जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी जी ने कहा की पार्क की खूबसूरती बढ़ाने और लाइट लगाने का काम जल्द ही शुरू हो जायेगा , उप मुख्यमत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी द्वारा अभी डी प्लान के पैसे से पांच सीमेंटेड बेंच डलवाई गई बांकी कामों का भी इस्टीमेट बन चूका है जल्द ही पार्क में लाइटों लगाने का शुरू हो जायेगा। उमेश भाटी जी ने कहा की प्रदेश के उप मुख्यमत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी की रैली में आप सब ने तिगांव विधानसभा से ज्यादा से ज्याद संख्या में पहुंचकर रैली को सफल बनाने में जो प्रयास किया है उसके लिए आप सब का आभार है आने वाला समय हरियाणा के राजनीति में श्री दुष्यंत चौटाला जी को और आगे। ऊंचाइयों पर लेकर जायेगा। हरियाणा की जनता श्री दुष्यंत चौटाला जी को सीएम के रूप में देखना चाहती है। इस मौके पर स्थानीय लोगो ने उमेश भाटी जी के समक्ष कुछ मूलभूत समस्याओं को रखा। जिस पर उमेश भाटी जी ने तुरंत सम्बंधित अधिकारी को फोन कर समस्या को दूर करने का आग्रह किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष गगन सिसोदिया ने सबका धन्यवाद किया इस मौके पर हरीओम दूबे,ऐ. के. पांडे,अजय सिंह,समाकांत सिंह,राजेश सिंह,शंकर श्रीवास्तव,अनिल सिंह,संजय,सुमन,राकेश मिश्रा,हरिओम सिंह,नीरज,शिवु आदि मौजूद रहे ।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments