तेज रफ्तार के चलते स्कूली छात्रों से भरा टेम्पो पलट गया।
एनएच दो-तीन चौक के पास तेज रफ्तार के चलते स्कूली छात्रों से भरा टेम्पो पलट गया। इस हादसे में पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया है।
शुक्रवार सुबह टेम्पो में सवार स्कूली बच्चे जवाहर कॉलोनी इलाके से केंद्रीय विद्यालय जा रहे थे। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय टेम्पो बच्चों से खचाखच भरा हुआ था। सभी बच्चे आपस में बातें कर रहे थे। जब टेम्पो एनएच दो गुरुद्वारे से आगे एनएच तीन चौक के समीप पहुंचा तो तेज रफ्तार होने के कारण वह अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इससे घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। लोगों ने दौड़कर बच्चों को टेम्पो से निकाला। सूचना मिलने पर काफी परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत घायल बच्चों को उपचार के लिए समीप के अस्पतालों में दाखिल कराया गया।
थाना एसजीएम नगर पुलिस के मुताबिक सारन गांव निवासी मनोज का बेटा मनीष छठी कक्षा में एनएच चार स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ता है। वह हर रोज न्यू जनता कॉलोनी (जवाहर कॉलोनी) निवासी सोनू के टेम्पो में सवार होकर स्कूल आता जाता है। मनीष के साथ सारन गांव निवासी तनिष्क, जवाहर कॉलोनी निवासी मयंक, मिलन और रंजना समेत 14 बच्चे भी इसी टेम्पो से स्कूल आते जाते हैं। अन्य दिनों की तरह शुक्रवार सुबह भी ये सभी बच्चे सोनू के टेम्पो में सवार थे। चालक सोनू तेज रफ्तार और लापरवाही से टेम्पो दौड़ा रहा था। इस दौरान बच्चों ने उसे कई बार रफ्तार कम करने को कहा, लेकिन उसने एक न सुनी। आखिरकार एनएच दो-तीन चौक पार करने के साथ ही अनियंत्रित होकर टेम्पो पलट गया। इस दुर्घटना में मनीष, तनिष्क, मयंक, मिलन और रंजना गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शहर के अलग अलग अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। एनएच तीन पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि ऑटो चालक सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।