तेरापंथ भवन, सेक्टर -10 पर भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा ने सावन के झूलों संग हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया।
तीज महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती निशा गर्ग एवं सम्माननीय अतिथि श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्रीमती शैली गर्ग, श्रीमती वीना शर्मा,श्रीमती नेहा गर्ग एवं परिषद् की क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती निधी जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
परिषद् परिवार की महिलाओं द्वारा तीज महोत्सव पर सुन्दर सामूहिक नृत्य कर सभागार को झूमने पर मजबूर कर दिया। परिषद् के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत युगल नृत्य ने भी समाँ बांध दिया।
संस्कार शाखा के नये दायित्वधारियों अनूप गुप्ता (अध्यक्ष), विनीता गुप्ता (सचिव), गौरव गुप्ता (कोषाध्यक्ष) व सुनीता रानी जी को महिला संयोजिका के लिए शपथ दिलवाई गई।
उपमहापौर श्री मनमोहन गर्ग , उद्योगपति श्री सतीश गर्ग, श्री दिनेश शर्मा व श्री पंकज गर्ग भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संस्कार शाखा सचिव विनीता गुप्ता ने सुन्दर व व्यवस्थित मंच संचालन कर सभागार को कार्यक्रम की समाप्ति तक बांधे रखा।
तीज महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन में विशेष रूप से शाखा की महिला शक्ति नुपूर बंसल, शालिनी गुप्ता, मंजू सराफ, पूनम गर्ग,कल्पना अग्रवाल, रमा सरना, नीरज जग्गा, ज्योति गर्ग, सोनिया मल्होत्रा, शुचि श्रीवास्तव, संगीता टिबड़ेवाल, वंदना दुआ, शालू शर्मा, रश्मि जैन, सीमा मंगला, प्रीति गर्ग, रीनू मंगल, मंजुल महेश्वरी, प्रेम लता गर्ग व शुभांगी वंसल एवं शाखा सरक्षक अमर बंसल छाड़िया व कार्यक्रम संयोजक अमर खा न , सुनील गर्ग एवं सुरेन्द्र जग्गा का मुख्य योगदान रहा।
सुरेन्द्र जग्गा ( मिडीया प्रभारी )