थम नहीं रहे फरीदाबाद में गैंग रेप के मामले, सेक्टर 55 इलाके में एक और मामला
CITYMIORRORS-NEWS-सोहना रोड का सामने आया है, जहां अपनी मौसी के साथ खेतों में साग काटने जा रही नाबालिग युवती का अपहरण कर चलती सेंट्रो कार में उसके साथ तीन युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया गया| पिछले 6 में रेप का यह पाँचवाँ मामला है, जबकि छति कार में गैंग रेप का दूसरा| बलात्कार करने के आरोपी गांव के ही रहने वाले बताए जाते हैं| पुलिस ने इस संबंध में गैंग रेप का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है | फरीदाबाद सेक्टर-55 थाने के अंतर्गत एक गांव में खेतों में अपनी मौसी के साथ जा रही युवती का तीन लोगों ने अपहरण कर चलती कार में बलात्कार किया गया| यह घटना कल दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे का है| बलात्कार करने के बाद बदमाश युवती को छोड़कर चले गए| युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी| परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की| इधर पुलिस इस मामले की कार्रवाई में तो जुट गई, लेकिन लगातार सामने आ रही बलात्कार की घटनाओं के बाद पुलिस इस मामले को छुपाती रही| आज सुबह जब मीडिया को इस घटना के बारे में मालूम चला तो पुलिस अपने को इधर-उधर होने की बात कहती रही| आज दोपहर को जब फरीदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो से बात की गई तो उनका कहना था कि हमारे संज्ञान में यह मामला है| पीड़ित लड़की नाबालिग है और उसके साथ बलात्कार करने वाले भी लोकल गांव के ही रहने वाले हैं| आरोपियों को पुलिस ने नामजद कर लिया है|