थाना परिसरों में हिन्दू मंदिर बनाने पर अधिकारियों के खिलाफ जांच फ़ाइल बंद करने आदेश दें विज : शांडिल्य
श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में थाना व चौंकी परिसरों में मंदिर बनने के खिलाफ पुलिस द्वारा अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर आज हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को पत्र लिखा । शांडिल्य ने कहा मात्र मंदिर निर्माण करने पर हरियाणा के डीजीपी द्वारा पुलिस अधिकारियों पर गंभीर संज्ञान लिया गया और पंजाब पुलिस एक्ट की धारा का हवाला देकर थाना परिसर में बने मंदिरों को बनवाने वाले अधिकारियों को टारगेट किया गया ।
शांडिल्य ने विज को लिखे पत्र में कहा ऐसी कार्रवाई करना 100 करोड़ हिंदुओं व सनातन धर्म को कमजोर करने की गंभीर साजिश है जिसे किसी कीमत पर सनातन संस्कृति में बर्दाश्त नही किया जा सकता है । शांडिल्य ने कहा जो मुहिम मंदिरों के खिलाफ चलाई जा रही है वह सनातन संस्कृति को कमजोर कर रही है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व गृहमंत्री अनिल विज सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए जोरदार मुहिम छेड़े हुए है और पिछले 7 वर्षो में हरियाणा सरकार के नेतृत्व में सनातन मजबूत हुआ है लेकिन आये दिन पुलिस परिसरों में हिंदुओं का मंदिर बनने पर आपत्ति जताई जा रही है और नियमों का हवाला देकर अधिकारियों पर कारवाई करने के लिए कमेटी गठित की जा रही है जो कि निंदनीय है ।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सनातन धर्म सब धर्मों का आदर करता है लेकिन यदि पुलिस थानों के परिसर में मंदिर बनने पर अधिकारियों की जांच होगी तो यह सीधे तौर पर सनातन धर्म को चुनौती देने जैसा है ।
उन्होंने विज को लिखे पत्र में कहा कि पुलिस परिसरों में मंदिर बनाने को लेकर जिन अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है उस जांच को सनातन धर्म को मजबूती देते हुए फ़ाइल करने के आदेश दिए जाएं और भविष्य में हिन्दू मंदिरों को टारगेट कर सनातन धर्म के खिलाफ साजिश न रची जा सके यह भी सुनिश्चित किया जाए और आगे शांडिल्य ने पत्र में मांग की है कि जिन पुलिस अधिकारियों ने पुलिस परिसर में आपत्ति जताते हुए जांच के आदेश दिए उनसे यह पूछा जाए कि आखिर थाना चौंकियों में बने मंदिरों से हरियाणा पुलिस प्रमुख व लोगो को क्या आपत्ति है और इस तरह की शिकायत किसने दी जिस पर पुलिस जांच कर रही है ।
शांडिल्य ने विज से मांग की है कि उनके आशा है कि पत्र पर जरूरी आदेश देकर विज सनातन धर्म की रक्षा करते हुए धर्म को मज़बूती देने हेतु आदेश पारित करेंगे व फ़ाइल बंद करने के आदेश देंगे । शांडिल्य ने डीजीपी से सवाल भी किया कि मंदिरों से क्या अपराध बढ़ रहा है जो जांच कमेटियां बनाकर कार्रवाई की जा रही है । शांडिल्य ने कहा सनातन को कमजोर करने की साजिश नही की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी उतरा जाएगा ।