थाना सेन्ट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर अमित की टीम ने फरीदाबाद में बैठकर INDIA BULLS DHANI FINANCE से लोन दिलवाने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले 3 आरोपियो को काबू किया ।
इंडिया बुल्स धानी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बनकर लोन दिलवाने के नाम पर तमिलनाडु के रहने वाले व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड करने वाले 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार
प्रतिविम्ब पोर्टल की मदद से आरोपियों को साइबर सेंट्रल की टीम ने सेक्टर 91 से किया गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से 23 मोबाइल बरामद
तमिलनाडु भेजी गई सूचना आरोपियों को भेजा जेल
फरीदाबाद-11 अप्रैल, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य व पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध जसलीन कौर के दिशा निर्देश पर और एसीपी साइबर क्राइम अभिमन्यु गोयत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेन्ट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर अमित की टीम ने फरीदाबाद में बैठकर INDIA BULLS DHANI FINANCE से लोन दिलवाने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले 3 आरोपियो को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू आरोपियो में निखिल कुमार, शशीकान्त और के विनोद का नाम शामिल है। आरोपी निखिल कुमार गांव जलालपुर जिला नवादा बिहार हाल तुगलकाबाद गोविन्दपुरी दिल्ली का, आरोपी शशीकान्त गांव कारीशोभा कोठा जिला गया बिहार हाल सेहतपुर पल्ला का तथा आरोपी के. विनोद दिल्ली लाजपत नगर का रहने वाला है।
वारदात को कैसे अंजाम दे रहे थे-
आरोपियो द्वारा तमिलनाडु के लोगो से तमिल भाषा में बात कर फरीदाबाद के INDIA BULLS DHANI FINANCE से लोन कराने के नाम पर ठगी कर रहे थे। आरोपी तमिल भाषा में फर्जी बैंक अधिकारी/कर्मचारी बनकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे। आरोपी व्हाट्सएप के माध्यम से बैंक के फर्जी Loan Approval Letter अलग अलग नाम के व्यक्तियो के नाम के गलेरी मे है तथा WhatsApp के माध्यम लेटर अलग अलग अज्ञात व्यक्तियो को भेजे जाने पाये गए।
आरोपियो को काबू कैसे किया गया-
*आरोपियो के संबंध में साइबर पुलिस टीम एएसआई नरेश, एएसआई धर्मेन्द्र सिंह, प्र.सिपाही, मोहन श्याम व सिपाही कर्मवीर सिंह , सिपाही अजय को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-91 मोती कॉलोनी में तमिलनाडु के लोगो से तमिल भाषा में बात कर फ्रॉड करने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर साइबर पुलिस टीम ने रेड कर तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियो से मौके पर 23 फोन, 15 सिम बरामद किए गए है। आरोपियो के खिलाफ योजना के तहत, धोखा-धडी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।