थैलासीमिया से ग्रसित बच्चों की मदद के लिए RWA 21 बी, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद और टीम ख़ुशी एक एहसास बधाई के पात्र। सीमा त्रिखा
थैलसेमिया से ग्रसित बच्चों की मदद के लिए रविवार के दिन RWA 21 बी, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद और टीम ख़ुशी एक एहसास ने जी बी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 21 में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया जिसमे फरीदाबाद के अलग अलग क्षेत्रों से लगभग 200 से ज्यादा रक्तदाताओं परिवार एवं मित्रो सहित हिस्सा लिया। रक्तदान में करीब 170 लोगो ने रक्तदान किया। जिसका सीधा सीधा लाभ थैलासीमिया से ग्रस्त बच्चों को और अन्य जरूरतमंद लोगों को मिलेगा। इस मौके पर बड़खल विधायक सीमा त्रिखा विशेष रूप से रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाने के लिए पहुंची। जिनका आरडब्ल्यूए सेक्टर 21 बी के प्राधन नवीन सूद ने स्वागत किया। इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने आएं हुए सभी गणमान्य लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सब मेरे परिवार का ही हिस्सा है। हम सब का एक ही लक्ष्य है कि बड़खल विधानसभा खूब तरक्की करे। विकास के नए आयाम यहां स्थापित हो। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि आप लोग समाज के कार्यों में आगे रहते है। निष्काम भाव से सेवा करते है। जो समाज के लिए तो प्रेरणादायक है ही। वही मेरे लिए भी ऊर्जा का स्रोत्र है। इस मौके पर खुशी एक अहसाह रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के आएं हुए सभी मेम्बर्स ने विधायक सीमा त्रिखा द्वारा कराएं जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। इस मौके पर विधायिका सीमा त्रिखा ने रक्तदान कर रहे लोगो से बातचीत कर उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यकर्म की सफल शुरुआत हार्ले डैविडसन दिल्ली कैपिटल ग्रुप और जावा राइडर्स ग्रुप ने की जिन्होने आज के अपने दिन की शुरुआत राइड फॉर ए कॉज के साथ की जिसमें दिल्ली एन सी आर के 50 बाइक राइडर्स ने संडे राइड के अपना रक्तदान भी किया कार्यकर्म में तारन मेहँदी सुप्रसिद्ध पोपसिंगेर दलेर मेहँदी जी की धर्मपत्नी ने अपनी उपस्तिथि के साथ सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और सभी आयोजकों की सराहना की और ये बताया किस प्रकार से सभी मिलकर सकारात्मक सोच के साथ समाज में बदलाव का हिस्सा बन सकते हैं इस मौके तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने अपनी उपस्थिति के साथ कार्यकर्म की शोभा बढ़ाई और RWA 21 भी के प्रधान नविन सूद जी के लिए उनकी भागीदारी की भरपूर प्रशंसा की
कार्यकर्म में कराओके स्टार्स के सदस्यों ने नग्मों के साथ इस शिविर को संगीतमय बनाया
रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद की प्रधान सुरेखा बांगिया ने टीम ख़ुशी एक एहसास, ब्लड बैंक के सभी टीम मेंबर्स को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया
कोविद महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए उम्मीद टीम से डॉ रश्मि चावला अपनी टीम के साथ इस मौके पर मौजूद रही और उनके वालंटियर्स ने इस कार्यकर्म को सफल बनाने के लिए पूरा योगदान दिया श्री नविन सूद जी ने सभी वालंटियर्स का सम्मान किया और हौसला बढ़ाया
कार्यकर्म में RWA 21 A ईस्ट के अध्यक्ष अशोक नेहरा जी, जे सी बोस यूनिवर्सिटी मोब ग्रुप से अनिल भारद्वाज , सुनील यादव अपने सदस्यों के साथ मौजूद रहे और रक्दाताओं के साथ इस शिविर को सफल बनाया
इसके अलावा एम् एल हॉस्पिटल, एवॉन कंटेनर्स के कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया, फूडीज डिलाइट और सुनैना क्लोथ्स ने भी इस कैंप को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया
इस शिविर में 159 यूनिट्स ब्लड एकत्रित किया गया और रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदबाद, RWA सेक्टर 21 बी, टीम ख़ुशी एक एहसास ने सभी का दिल से धन्यवाद् किया
रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद से संजय दुआ, अमरजीत नारंग, विजय सुनेजा, जगदीप मैनी, सुचिता खन्ना, मोहिंदर सेठी, कमल बत्रा, RWA 21 बी से संदीप गोयल, सुभाष सरीन, विनोद मलिक एवं ख़ुशी एक एहसास के सदस्य इस कार्यकर्म में शामिल रहे