दिल्ली की गलियों में बहा खून, लहराये हथियार, कत्ल के बाद हमलावर फरार।
महेंद्र पार्क इलाके में 29 साल के एक शख्स को चाकू से गोद-गोदकर मार देने की घटना सामने आयी है. घटना को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि मृतक तेज़ आवाज में गाने बजाये हुए था. बतया जा रहा है कि सुशील नाम का शख्स अपने दो भाईयों के साथ बैठ तेज आवाज में गाने सुन रहा था जब मामला गर्मा गया.
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे की है जब घटना की जानकारी मिली, मौके पर पहुंच कर घायल सुशील और उसके भाई अनिल को बाबू जगजीवन अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि सुशील और अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए थे जबकि सुनील ठीक है. घटना में सुशील की मौत हो गई तो वहीं अस्पताल में भर्ती अनिल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.