Citymirrors-news- दिल्ली के लालकिला मैदान में आगामी एक दिसंबर को गीता प्रेरणा महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें देश के प्रमुख संत एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत एवं गृहमंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा पूरे देश से लगभग 18000 युवक, 1800 चिकित्सक, 1800 वकील एवं जज, 1800 शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षाविद, 1800 पंच-सरपंच तथा और भी अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के लोग उपस्थित रहेंगे। 5 वर्ष पूर्व भी लाल किला के मैदान से गीता उत्सव मनाया गया था।
उक्त जानकारी देते हुए समाजसेविका सुषमा गुप्ता ने बताया कि यह एक अनूठा कार्यक्रम रहेगा। आज गीता प्रेरणा महोत्सव की तैयारियों को लेकर उनके सेक्टर 21 स्थित निवास पर 30-35 सरपंचों ने गीता मनीषी महामंडलेश्वर ज्ञानानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया और उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आश्वासन दिया। सुषमा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में फरीदाबाद से 108 सरपंच शिरकत करेंगे। इस मौके पर अटेलना के सरपंच अखतर, फतेहपुर के सरपंच महेंद्र अग्रवाल, लढौली के सरपंच भूपसिंह, पन्हैड़ा कलां के सरपंच मनोज घनगस, जुन्हैड़ा के सरपंच रमेश कौशिक, नरियाला के सरपंच योगेंद्र कौशिक, रामपुर कलां के सरपंच अशोक, बहादुरपुर के सरपंच सतबीर, दयालपुर के सरपंच निशांत, सोतई के सरपंच कुंवरपाल, जिला उपाध्यक्ष मानसिंह, जिला रैडक्रास सोसायटी के सहायक पुरुषोत्तम सैनी, समाजसेवी मोतीलाल आदि उपस्थित रहे।