दिल्ली ,फरीदाबाद व गोवा में धड़ल्ले से चला रहा था सेक्स रैकेट एनआइटी निवासी दीपक।
CITYMIRRORS-NEWS-ब्रांच बड़खल पुलिस ने करीब 200 से अधिक लड़कियों को जिस्मफरोशी के गोरखधंधें में ढकलनें का काम किया व बुकियों व होटलों में ग्राहकों को लड़कियों को परोस कर धन कमानें वालें एक युवक युवती को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने लड़की को उसी वक़्त अदालत में पेश कर दिया जिसे अदालत ने नीमका जेल भेज दिया गया और आरोपी दीपक टंडन को अदलात में पेश किया जाएगा।एनआईटी डीसीपी आस्था मोदी का कहना हैं कि मुकदमा नंबर 94 दिनांक 20 जून 2017 हैं जोकि सेक्टर -16 स्थित महिला थानें में दर्ज हैं। जिसमें एनएच दो, एनआईटी फरीदाबाद निवासी दीपक टंडन, उसका भाई हितेश टंडन व एक लड़की रंजीता ( काल्पनिक नाम ) हैं। इस मुकदमें में भारतीय दंड सहिंता की धारा 323, 354, 376, 120 B, 506, 34 का इस्तेमाल किया गया हैं। उनका कहना हैं कि शालीमार ,दिल्ली निवासी पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहां कि दीपक टंडन ने उसे पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और बाद में शादी का झांसा देकर, उसके साथ उसने बलात्कार किया जब उसने उसका विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की। उनका कहना हैं कि तीन दिन पूर्व इस केस की आगे की कार्रवाई के लिए बड़खल क्राइम ब्रांच के इंचार्ज विमल कुमार को सौपी गईं थी और इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए कल रात बड़खल क्राइम ब्रांच के इंचार्ज विमल कुमार ने आरोपी दीपक टंडन व साथी लड़की रंजीता ( काल्पनिक नाम ) को दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देर रात गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना हैं कि आरोपी लड़की रंजीता ( काल्पनिक नाम) को उसी वक़्त अदलात में पेश कर दिया गया और दूसरे आरोपी दीपक टंडन को आज अदालत में पेश किया जाएगा। उनका कहना हैं कि आरोपी दीपक टंडन ने पूछताछ के दौरान उसने बताया कि इस जिस्मफरोशी के गोरखधंधा पिछलें 10 सालों से लगातार कर रहा हैं और उसके साथ अब तक इस धंधें में करीब 200 लड़कियां जुड़ चुकी हैं। उसने बताया कि प्रति लड़की से वह प्रति दिन 20000 रुपए का कारोबार करता हैं और उसमें उस प्रति लड़की को 8000 रूपए प्रति दिन देता हैं। उनका कहना हैं कि लड़कियों को रंजीता ( काल्पनिक नाम ) नए नए लड़कियों को प्रति दिन इस जिस्मफरोशी के गोरखधंधें के लिए तैयार करती थी और बड़े -बड़े सपनें उन लड़कियों को दिखती हैं। वहीँ आरोपी दीपक टंडन भी अच्छे घरों की लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसता था और शादी का झांसा देकर, उसके साथ बलात्कार करता था और अपने साथी रंजीता से इस धंधें में शामिल होने के लिए उस पर दवाव बनवाता था। उनका कहना हैं कि इन लोगों का जिस्मफरोशी का गोरख धंधा दिल्ली ,फरीदाबाद व गोवा में धड़ल्ले चल रहा हैं । कल रात यह लोग फरीदाबाद से भागने के फ़िराक में थे पर जब तक यह लोग अपने मकसद में सफल हो पाते , पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।