दिल्ली में अब तक 18 मौतें, आज तनावपूर्ण शांति
Citymirrors-news-(agency)दिल्ली हिंसा शुरू होने के बाद आज चौथा दिन है। अब तक नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा में कुल 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें एक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल हैं। इस घटना में घायलों की तादात 200 के पार हो चुकी है। आज चौथे दिन कहीं से भी हिंसा की कोई खबर नहीं है, लेकिन यकीनन पूरे नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहां की गलियों में अब जनता चहलकदमी करती दिख तो रही है, लेकिन एक डर लोगों के अंदर अभी भी है। आइए आपको बताते हैं इस समय क्या चल रहा है नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में।लोग ये भी पूछ रहे हैं कि बच्चों के बोर्ड के पेपर हैं, तो कहीं बच्चों को तो रोका नहीं जाएगा। यहां पुलिस भी स्थिति सामान्य करने की भरसक कोशिश कर रही है और लोगों को समझा रही है कि बच्चों को रोका नहीं जाएगा। पुलिस आश्वासन देती नजर आ रही है कि सुरक्षा तैनात है, कोई दिक्कत नहीं होगी।वहां के हालात सामान्य कर दिए गए हैं, आज सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी है, ताकि कोई दिक्कत ना हो। यानी देखा जाए तो मौजपुर में आज तनावपूर्ण शांति है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह जहां भी जाना चाहें जा सकते हैं, जो भी खरीदना चाहें खरीद सकते हैं। बावजूद इसके लोगों के बीच संशय है कि रास्ते खुले हैं या नहीं, उन्हें कहीं रोका तो नहीं जाएगा।