दिल्ली-वडोदरा-मुंबई Express way के लिए 4 दिनों तक इतनी देर बंद रहेगा हाईवे , पढ़े क्या है नया रूट
दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे काम काफी तेजी से चल रहा है लेकिन आने वाले दिनों में 4 दिनों तक हाईवे बंद रह सकता है ज्यादा जानकारी के अनुसार दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए कैल गांव के पास हाईवे पर गाडर रखने का काम चालू होगा पहले यह काम एक ही दिन में पूरा करने की योजना थी लेकिन फिर हाईवे पर जाम न लगे और वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए एक्सप्रेस-वे निर्माण कर रही दिनेश चंद्रा आर.अग्रवाल इंफ्राकाम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अनुसार अब 7, 8,10 व 11 दिसंबर को गाडर रखे जाएंगे। कैल गांव के पास ही इंटरचेंज बनाया गया है हाईवे के दोनों तरफ से एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए गाडर रखे जाना है एक गाडर रखने में करीब 30 से 40 मिनट लगता है सभी गाडर मौके रख दिए गए है अब बस क्रेन की मदद से उठाकर पिलर्स पर रखना रह गया है है। सभी पिलर्स पर कुल आठ गाडर रखे जाएंगे । एक दिन में दो गाडर ही रखे जाएंगे। एक गाडर रखने के बाद यातायात शुरू कर दिया जाएगा। जब वाहनों का दबाव कम होगा तो फिर से दूसरे गाडर को रखने के लिए यातायात बंद कर दिया जाएगा। पिलर्स रखने का काम रोज सुबह साढ़े 10 से 11 बजे के करीब शुरू होगा पलवल की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को बाईपास की तरफ मोड़ा जायेगा मोड़कर साहूपुरा चौक से सुनपेड़ गांव की तरफ डायवर्ट किया जाए। यहां से वाहन चालक डीग व प्याला होते हुए वापस हाइवे तक पहुंच सकेंगे। वही दिल्ली रस्ते से आने वाले ट्रैफ़िक को को पृथला गांव के पास दूधौला मोड से ततारपुर गांव की तरफ मोड़ा जा सकता है। यहां से जटौला, असावटी, डीग, सुनपेड़ व साहूपुरा होते हुए बाईपास रोड तक आ सकेंगे और यहां से कैल गांव के पास हाइवे पर पहुंच सकेगा।