दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा द्वारा वृंदावन में संचालित परम शक्ति पीठ वात्सल्य ग्राम के फरीदाबाद चैप्टर के लिए प्रसिद्ध व्यवसायी सतीश गर्ग को अध्यक्ष व बी आर सिंगला को महासचिव बनाया गया।
दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा द्वारा वृंदावन में संचालित परम शक्ति पीठ वात्सल्य ग्राम के फरीदाबाद चैप्टर के लिए प्रसिद्ध व्यवसायी सतीश गर्ग को अध्यक्ष व बी आर सिंगला को महासचिव बनाया गया।सेक्टर 28 स्थित फरीदाबाद कार्यालय में संस्थापक संरक्षक शिवशरण गोयल की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय भगवान अग्रवाल ने अगले 3 वर्ष के लिए नई टीम की घोषणा करते हुए कहा कि वर्ष 2015 में अस्तित्व में आई फरीदाबाद समिति वात्सल्य ग्राम की सबसे सक्रिय व मजबूत इकाई है।गौरतलब है कि फरीदाबाद समिति की कर्मठता को देखते हुए 3 वर्ष पहले साध्वी ऋतम्भरा जी द्वारा वात्सल्य ग्राम वृंदावन में पल रहे दुधमुंहे नन्हे बच्चों के लिए दूध की आपूर्ति करने वाली कामधेनु गौ गृह के संचालन की जिम्मेदारी फरीदाबाद समिति को सौंपी गयी थी। तभी से फरीदाबाद की टीम वृन्दावन की इस गौशाला का सफल संचालन करती आ रही है। संस्थापक महासचिव बी आर सिंगला ने बताया कि वृन्दावन की गौशाला की सेवार्थ फरीदाबाद में गौ भक्तों के घरों व दुकानों में 400 से अधिक गौ गुल्लकों स्थापित किये हुए हैं।
समिति में राकेश वशिष्ठ,सुनीता बंसल,विनोद गर्ग को उपाध्यक्ष, टी पी माहेश्वरी को कोषाध्यक्ष, सी ए विवेक गर्ग,विनोद बंसल,श्याम बागला को सचिव तथा डी के जैन, तेजपाल सिंह को सलाहकार व केदार अग्रवाल ,विकास गुप्ता, राहुल गर्ग को सदस्य बनाया गया।