दीपक अपहरण केस- दो महीने बाद भी तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर ।
फरीदाबाद – 24 दिसंबर की रात्रि फरीदाबाद के 5 नंबर निवासी दीपक का अपहरण किया गया था जिस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और तीन अब भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं जिसके बाद दीपक ने आशंका जताई है कि उनके साथ कोई और वारदात हो सकती है। दीपक ने बताया कि दो महीने हो गए, वो घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं और उनका कामकाज चौपट हो चुका है।
उन्होंने बताया कि मेरा पहाड़ी क्षेत्रों में काम चलता है जहां मैं दो महीने से नहीं गया क्यू कि मुझे उन लोगों से अब भी जान का खतरा है जो फरार हैं। दीपक ने बताया कि दिनेश पंडित नाम का एक आरोपी अब भी फरीदाबाद में ही घूम रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फैसले का दबाव बना रहा है। इसकी सूचना हाल में ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर दफ्तर में लिखित रूप से दे दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से उनके घर पर सुरक्षा के लिए जिप्सी लगाईं गई है लेकिन वो कब तक घर में बैठे रहें। कामकाज ठप्प पड़ा है। कामकाज नहीं करेंगे तो बच्चे पालने मुश्किल हो जायेंगे।
मालुम हो कि 24 दिसंबर की रात्रि को कुछ युवकों ने दीपक का उस समय अपहरण कर लिया था जब वो पांच नंबर के एक रेस्टोरेंट से भोजन कर बाहर निकले थे। पिस्तौल के बट से उनकी गाड़ी का शीशा तोडा गया और बदमाश पिस्तौल तान उनका अपहरण कर उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में ले गए और इस दौरान उनकी आँख पर पट्टी बाँध दी गई थी। उनसे पांच लाख की फिरौती माँगी गई। उनके अपहरण की सूचना स्थानीय पुलिस को लगी तो क्राइम ब्रांच के कई टीमें उनके तलाश में जुट गईं और जगह -जगह नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस की सक्रियता के कारण अपहरणकर्ताओं ने दीपक को छोड़ दिया क्यू कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया था जो अपहरणकर्ताओं के परिजन थे। इस मामले में थाना एनआईटी में कई धाराओं के तरह केस दर्ज हुआ और क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर ने गज्जू मुजेड़ी, पवन और दीपक नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दिनेश पंडित और दो अन्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। दीपक की मांग है कि तीनों आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाएँ।