दीप महोत्सव के रूप में मनाए भगवान परशुराम जन्मोत्सव – पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ।
Citymirrorsnews-mukesh mondal -अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने निर्णय लिया है कि भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव को पिछले वर्ष 7 मई 2020 की तरह इस बार भी दीप महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कार्यकारिणी से विचार विमर्श किया उन्होंने कहा कि आज देशभर में कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन लागू है! जिसको देखते हुए आगामी 14/मई/2021 दिन शुक्रवार को भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के दिन सभी लोग सुबह हवन पूजन भगवान को भोग लगाएं प्रसाद ग्रहण करें सायं 8 :00 बजे अपने घर पर दीप प्रज्वलित कर दीप प्रज्जवलित कर भगवान परशुराम जी की चालीसा व आरती करें जो कि अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है लिंक पर प्राप्त करें सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए महोत्सव के रूप में भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव मनाएं पं बबली ने कहा हर वर्ष पूरे देश व विदेश मे भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव पर शोभायात्रा भजन कीर्तन भण्डारे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कुलेना मे कुश्ती बघौला में रागनी आली ब्राह्मण में आयोजित कर हर्षोल्लास से मनाया जाता था जहां भगवान परशुराम जी के मन्दिर है वहां सादगी से अभिषेक किया जाएगा इस बार कोरोना महामारी की वजह से सभी जनमानस राष्ट्र व विश्व वासियों से आह्वान एवं प्रार्थना है कि प्रत्येक नागरिक अपने अपने घर दीप प्रज्वलित करें जो हमारे डॉक्टर्स सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, वालंटियर और सामाजिक धार्मिक कार्यकर्ता इस महामारी से जूझ रहे उनकी हौंसला अफजाई के लिए और कृत संकल्प ले भगवान परशुराम जी से प्रार्थना वंदन करें आपकी कृपा सभी पर बनी रहे ।