देवेंद्र रानोलिया की हट्रिक से जीता रावल अकादमी
CITYMIRRORS-NEWS-(JAIVEER-CHAUDHARY)-जिला क्रिकेट लीग के दो दिनी सीनियर वर्ग के सेक्टर-62 के मैदान पर हुए मैच में रावल ने लाइव क्रिकेट अकादमी को 105 रन से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच देवेंद्र रानोलिया पहली पारी में 19 रन देकर 9 विकेट लेने के चलते चुने गए। देवेंद्र रानोलिया की इसमें हैट्रिक भी शामिल रही। जिला क्रिकेट एसोसिएशन महासचिव राजीव यादव ने बताया कि इस मैच में रावल अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.3 ओवर में 100 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अंकित फागना ने 27 और दीपेश सैनी ने 26 रनों का योगदान दिया। लाइव अकादमी की ओर से संचित गोयल ने 22 रन देकर 4 और रोहित तंवर ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए। लेकिन देवेंद्र रानोलिया ने 9 विकेट लेकर रावल को वापसी दिलाई। लाइव क्रिकेट अकादमी की टीम पहली पारी में 30 ओवर में 89 रन बना सकी। दूसरी पारी में रावल अकादमी ने योगेश बधेल 92 और अंकित फागना 50 रन की बदौलत 30 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाकर 209 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते लाइव क्रिकेट अकादमी दूसरी पारी में 21.3 ओवर मे 103 रन पर ऑल आउट हो गई। इस बार रावल की ओर से फराज अहमद ने 9 रन देकर 3 और राहुल पाल ने 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।