देश को साम्प्रदायिक ताकतों से बचाने के लिए एकजुट होकर लडऩे की जरुरत : मनोज अग्रवाल
CITYMIRRORS-NEWS-बल्लभगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात हमारे जवान सर्दी-गर्मी व बरसात में हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते है, ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि हम देश के अंदर रहकर अपनी व अपनों की रक्षा करे और समाज में भाईचारे व सौहादपूर्ण माहौल कायम रखने का काम करें। श्री अग्रवाल 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उड़ान सेवा ट्रस्ट द्वारा अभावग्रस्त बच्चियों के कौशल विकास के लिए संचालित नि:शुल्क सिलाई व सौंदर्य प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ करने एवं हिंदुस्तानी जन कल्याण परिषद(रजि.) द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मनोज अग्रवाल व उपस्थितजनों ने तिरंगे को सलामी देते हुए संविधान बचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भारत देश को आजाद कराने में हमारे पूर्वजों व स्वतंत्रता सेनानियों जो कुर्बानियां दी है, हमें उनका अनुसरण करते हुए देश की आजादी की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। आज कुछ असामाजिक ताकतें देश की अखंडता व एकता को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रही है, ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर ऐसी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए और देश के लिए तन-मन-धन से समर्पण रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आजादी के इस बड़े दिन पर आपसी वैरभाव भुलाकर भाईचारे व संगठित होकर रहने का प्रण लें। इस मौके पर जगह-जगह बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। मनोज अग्रवाल ने भी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ऊषा रानी, धर्मवती, हंसराज कपासिया, बिरेंद्र सिंह बडग़ुर्जर, विरेंद्र सिंह मलिक, हरिओम सैनी, सत्यप्रकाश शर्मा, सुनील दत्त, देवेंद्र कुमार गुप्ता, एडवोकेट प्रेमचंद सैनी, डा. ताराचंद, विरेंद्र सिंह प्रजापति, रूपकुमार शर्मा, रणवीर सिंह नागर, योगेश शर्मा, देवेंद्र सिंह, संदीप कुमार, धर्मवति सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।