दोस्तों में दबदबा बनाने के लिए अपने पास कट्टा रखते थे आरोपी, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह द्वारा जिले में अपराध की वारदातों पर शिकंजा कसने के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुए पुलिस चौकी सीकरी की टीम ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी में भानु तथा दीपक उर्फ गोलू का नाम शामिल है।
पुलिस चौकी सीकरी प्रभारी उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे 2 देशी कट्टे व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दोनों आरोपी दोस्त हैं और यह 6 महीने पहले बल्लभगढ़ बसस्टैंड से किसी व्यक्ति के पास से यह देसी कट्टा लेकर आए थे।
दोनों आरोपी अपने दोस्तों में अपना रौब जमाने के लिए अपने पास देसी कट्टा रखते थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इससे पहले हवाबाजी में आकर एक दोस्त की शादी में हवाई फायर भी किया था।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।