गुड़गांव पुलिस ने एक सिरियल किलर को अरेस्ट किया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके दोस्त और साथी उसे चिढ़ाते थे कि जिंदगी में तूने कुछ नहीं किया इसलिए सोसायटी में अपना नाम बनाने के लिए उसने इन हत्याओं को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी सनकी लग रहा है। दोस्त चिढ़ाते थे कि तू कुछ नहीं कर सकता, इसलिए सोसायटी में अपना वजूद बनाने को एक सनकी ने 3 लोगों की जान ले ली। सेक्टर-47 में एक युवक की हत्या कर गर्दन धड़ से अलग कर दी थी। इसके अलावा भी 2 लोगों की हत्या चाकू से कर दी। सेक्टर-40 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच पालम विहार की टीम ने सीरियल किलर को अरेस्ट इफ्को चौक के पास से अरेस्ट किया। यह पहले कमजोर लोगों को ढूंढता था। फिर उनके साथ बैठकर शराब पीता और बाद में चाकू से वार कर लूट लेता। कुछ कर दिखाने की ललक में उसने इन हत्याओं को अंजाम दिया।