द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन की नई शाखा मंडावर स्थित फरीदाबाद की कई मशहूर हस्तियों ने अनाथ – वृद्ध आश्रम में दौरा कर सहयोग दिया |
द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन की नई इकाई जो मंडावर गांव, पाली सोहना रोड पर स्थित है वहां समाज के गणमान्य व प्रतिष्ठित व्यक्ति एकत्रित हुये | सभी ने मिलकर अनाथ व वृद्ध लोगों को अति मुल्यवान सामान दान मे दिया |
गौरतलब है कि अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन वृद्ध अनाथ आश्रम पिछले दशक से बंधवाडी गांव में समर्पित है। वहां वृद्ध बेसहारा लोगों के एडमिशन बढ़ते ही जा रहे थे इसलिए संस्था ने अपनी एक नई इकाई मंडावर गांव में शुरू की है। जहां आने वाले समय में 2000 से अधिक अनाथ वृद्ध व मानसिक लोगों के लिए रहना – खाना, दवा रोज मरहा की सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जाएंगी।
रवि कालरा ने बताया यह विश्व का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर बनने जा रहा है। आज इस NGO मंडावर सेवा धाम में यह पहला जलसा समारोह था। इस वितरण समारोह में श्री कृष्ण जी जो RSS राष्ट्रीय स्वयं सेवा संगठन के क्षेत्रीय इकाई के अध्यक्ष हैं। उनके साथ श्रीमति अंशु गुप्ता जी , (अध्यक्ष सर्वोदय फाउंडेशन) , शिवालिक प्रिंट्स के मालिक और समाजसेवी नरेंद्र अग्रवाल , दीपक ठकराल (भारत सेवा प्रतिष्ठान ),दीपक अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल, रेनू अग्रवाल (भारत विकास परिषद ), श्री मनोज गुप्ता ,परदीप गुप्ता (रोटरी क्लब फरीदाबाद), श्री ओपी धामा ,श्री विजेंदर सिंह , श्री महेश बांगा 100 से अधिक उद्योगपति, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस संस्था में हो रही मानव कल्याण सेवा की सराहना की और निरंतर मदद करने का आश्वासन दिया |
रवि कालरा ने बताया की इस माध्यम से समाज के प्रतिष्ठित वर्ग में यह मैसेज गया कि अगर किसी को सड़कों पर अनाथ वृद्ध बेसहारा मानसिक रोगी दिख जाते हैं तो उन्हें इस संस्था में नि:शुल्क दाखिला प्रदान किया जाता है। ऐसे बेसहारा लोगों के लिए दाखिला 24 घंटे खुला रहता है |