धौज गांव के लोग बोले पूर्व विधायक चन्दर भाटिया है हमे प्यारे इनके काम हम सब ने है देखे।
एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक चन्दर भाटिया के प्रति लोगों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है। आज भी धौज गांव के अड्डे के पास जैसे ही पहुंचे लोगों ने चन्दर भाटिया जिन्दाबाद,हमारा नेता कैसा हो चन्दर भाटिया जैसा हो नारे लगाकर उनके प्रति अपने प्रेम और आदर को प्रर्दशित किया और उन्हें अपने सिर आंखों पर बिठा लिया। इस मौके पर चन्दर भाटिया के पक्ष में लोगों ने एकजुटता दिखाई। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए चन्दर भाटिया ने कहा कि ना मैने पहले कभी स्वार्थ की राजनीति की थी और ना आगे भी कभी करूंगा क्योकि मेरे अन्दर मेरे बाऊ जी पूर्व विधायक स्व.कुन्दन लाल और झांई जी का खून है जिन्होनें कभी लोगों के हितो से समझौता नहीं किया और हमेशा मुझे सच्चाई और नेकी पर चलने की सलाह दी। उन्होनें कहा कि मूलभूत सुविधाएं और न्याय दिलाने के लिए हमने लोगों के साथ सर्घष किया है और हमेशा उसमें विजय भी प्राप्त की है। चन्दर भाटिया ने कहा कि अगर इसी तरह एनआईटी के लोगों का प्यार मुझपर बरसता रहा तो जीत निश्चित है। उन्होनें कहा कि आगामी 21 अक्टूबर को कुकर के चुनाव चिन्ह्र का बटन दबाकर आपने अपनी तरक्की के द्वार को खोलना है। चन्दर भाटिया ने कहा कि यदि में आपके आर्शीवाद से विजयी होता हुं तो इस बार की दिवाली आपके और मेरे लिए हमेशा के लिए यादगाार रहेगीे।